Highlights

इंदौर

मुनादी के बाद लोगों ने फिर शुरू कर दी तोडफ़ोड़, कल 11 नवंबर से निगम कर सकता है तोडफ़ोड़ की कार्रवाई

  • 10 Nov 2021

इन्दौर।  त्योहार के चलते बड़ा गणपति से कृष्णपुरा तक बनने वाली सडक के लिए बाधक निमार्णों को हटाने का मामला निगम ने रोक दिया था, जो अब फिर शुरू होने जा रहा है। सौ से ज्यादा छोटे-बड़े बाधक हैं, जिनके लिए मंगलवार सुबह क्षेत्र में निगम की जीपों से मुनादी करा दी गई।
पिछले डेढ़ माह से बड़ा गणपति क्षेत्र में तोडफोड़ की बड़ी कार्रवाई कहीं निगम तो कहीं रहवासियों की टीम अपने स्तर पर कर रही थी और 60 फीट चौड़ी सडक के लिए कई लोग अपने परिवार के साथ जुटकर बाधक हिस्से हटाने में लगे थे। अब तक बड़ा गणपति से लेकर मल्हारगंज, टोरी कार्नर , गोराकुंड तक के हिस्से में अधिकांश बाधाएं हटाई जा चुकी हैं, जबकि कई हिस्सों में बाधाएं बरकरार हैं। कई लोगों ने निगम के अफसरों पर बार-बार अलग-अलग निशाने लगाने के आरोप भी लगाए। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री डीआर लोधी के मुताबिक अब परसों से बड़ा गणपति से कृष्णपुरा के बीच बाधाएं हटाने का काम निगम की रिमूवल टीम की मदद से किया जाएगा। इसके लिए आज पीली जीपों के माध्यम से क्षेत्र में मुनादी कर दी गई, ताकि लोग अपने स्तर पर बाधक निर्माण हटाने की कार्रवाई कर सके।
40 से ज्यादा ऐसे मकान, जहां एक ईंट भी नहीं हटी
अधिकारियों के मुताबिक पूरे मार्ग पर कई लोगों ने खुद अपने स्तर पर बाधाएं हटाने के साथ-साथ पूरी साइड क्लीयर कर दी है और बाद में अधिकारियों को बुलाकर मौका मुआयना भी करा दिया कि उन्होंने अपने स्तर पर इतना हिस्सा हटा लिया है, वहीं दूसरी ओर बड़ा गणपति  से मल्हारगंज के बीच और टोरी कार्नर क्षेत्र में 40 से ज्यादा ऐसे मकान हैं, जहां नोटिसों के बावजूद लोगों ने अपने बाधक हिस्से नहीं हटाए हैं और अब निगम की टीमें सबसे पहले वहीं कार्रवाई की शुरूआत करेंगी। इसके अलावा 60 छोटे-बड़े मकानों के हिस्से हैं, जिनकी बाधाएं शेष रह गई हैं।