Highlights

राज्य

मां ने बॉयफ्रेंड से बेटी का करवाया रेप

  • 19 May 2023

मौसी और नानी ने नहलाते समय 9 साल की बच्ची के कमर के नीचे सूजन देखी, बेटी ने बताई मां की करतूत
सतना। प्यार के लिए एक मां ने अपनी 9 साल की मासूम नाबालिग बेटी को प्रेमी को सौंप दिया। तीन साल छोटे प्रेमी के लिए वह इस कदर पागल थी कि पति और मासूम बच्चों के साथ रहने से भी इंकार करने लगी। अपने दो बच्चों को लेकर वह प्रेमी के साथ भाग गई, जहां आरोपी नाबालिग के साथ हैवानियत करता रहा। मासूम ने मां से शिकायत की तो उसने डरा-धमकाकर उसे चुप करवा दिया। गुरुवार को जिला अस्पताल सतना में बच्ची का मेडिकल करवाया, जहां रेप की पुष्टि हुई है। घटना सतना जिले के ताला थाना क्षेत्र की है।
ताला थाना पुलिस ने विहिप और बजरंग दल के विरोध और सतना एसपी आशुतोष गुप्ता के दखल के बाद इस मामले में नाबालिग की मां और उसके प्रेमी परवेज उर्फ शीबू पिता जावेद खान (32) वर्ष निवासी अमहिया रीवा के खिलाफ बुधवार रात को मुकदमा दर्ज किया।
पत्नी बच्चों को लेकर प्रेमी के साथ भागी-
पुलिस से की शिकायत में पीड़िता के पिता ने बताया कि उसकी 35 वर्षीय पत्नी को परवेज उर्फ शीबू ने अपने प्रेम जाल में फंसा रखा है। पत्नी गत 18 फरवरी को 9 वर्ष की बेटी और 5 वर्ष के मासूम बेटे को लेकर गायब हो गई थी। परवेज पर संदेह व्यक्त करते हुए इसकी शिकायत भी दर्ज कराई गई थी।