फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर रेमो डिसूज़ा ने इंस्टाग्राम पर मोहम्मद रफी के गाने 'हम काले हैं तो क्या हुआ दिल वाले हैं' के बैकग्राउंड के साथ एक वीडियो शेयर किया है। रेमो ने लिखा, "जब लोग उन्हें 'कालिया' या 'कालू' कहते थे, तो मैं उनसे नफरत करता था।" बकौल रेमो, "मां ने मुझसे कहा कि रंग नहीं बल्कि दिल मायने रखता है।"
मनोरंजन
मां ने मुझसे कहा कि रंग नहीं दिल मायने रखता है : रेमो
- 28 Feb 2022