इंदौर। बड़ी ग्वालटोली इलाके में रहने वाली एक महिला ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। देर शाम को बेटे ने मां को फंदे पर देखा। मां को एमवाय लेकर पहुंचा। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला निजी कंपनी में काम करती थी।
पलासिया पुलिस के मुताबिक रूपाली (38) पति विजेन्द्र सिलावट को उसके परिवार के लोग मंगलवार देर शाम एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया। रूपाली के 16 साल के बेटे ने कमरे में फंदे पर लटकते हुए देखा। उसने तत्काल परिवार और पड़ोसियों को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंची। पुलिस के मुताबिक अभी कमरे से किसी तरह का सुसाइड नोट नही मिला है।
परिवार के लोगों ने बताया कि रूपाली के पति विजेन्द्र की भी काफी साल पहले मौत हो गई थी। पारिवारिक विवाद के चलते सुसाइड कर लिया। रूपाली का बेटा पढ़ाई करता है। परिवार के मुताबिक बेटे से भी तनाव या अन्य मामले में बात की। उसके मुताबिक मां रूपाली ने कभी किसी बात को लेकर जिक्र नहीं किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एमबीए के छात्र की मौत
विजयनगर इलाके में रहने वाले एक एमबीए स्टूडेंट बाथरूम में गिरने से मौत हो गई। वह मंगलवार को कॉलेज पेपर देने जाने वाला था। सुबह जल्दबाजी में तैयार हो रहा था। इस दौरान गिर गया। परिवार के लोग उसे एमवाय अस्पताल लेकर यहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक रितेश (24) पुत्र सुरेश कुशवाह निवासी जाग्रति नगर की गिरने से मौत हो गई। वह अपने घर की बाथरूम में फिसल गया। उसके सिर में चोट आई तो बहन ने एंबुलेंस को बुलाया। उसे उपचार के लिए तत्काल एमवाय अस्पताल ले गए। यहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। रिश्तेदार ने बताया रितेश पेटीएम में जॅाब करता था। इसके साथ ही वह श्री इंस्टीट्यूट कालेज से रूक्च्र फस्र्ट ईयर की पढ़ाई भी कर रहा था। मंगलवार को उसे पेपर देने जाना था। इसके लिये वह तैयार हो रहा था। रितेश के परिवार में उसकी एक बहन है वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। परिवार से जुड़े लोगों ने बताया कि रितेश काफी होनहार था। अपने माता-पिता ओर बहन का पूरा ध्यान रखता था। पुलिस के मुताबिक सिर में अचानक लगी चोट से मौत होने की वजह सामने आ रही है।
इंदौर
मां ने लगाई फांसी, बेटे ने देखा तो परिवार को दी सूचना, पहले पिता ने भी की थी खुदकुशी
- 18 Oct 2023