ऐक्ट्रेस रवीना टंडन ने मिड-डे को बताया है कि उन्होंने प्रहलाद कक्कड़ को असिस्ट किया था। बकौल रवीना, "उस दौरान भी वे हमेशा कहते थे, 'आप पर्दे के पीछे क्या कर रही हैं…आपको स्क्रीन पर दिखना है'...और मैं सोचती थी, 'मैं, अभिनेत्री बनूंगी?'" उन्होंने आगे कहा, "मैंने स्टूडियो फ्लोर की सफाई से लेकर…फर्श पर उल्टी पोंछने से शुरुआत की है।"
मनोरंजन
मैंने स्टूडियो फ्लोर की सफाई से लेकर फर्श पर उल्टी पोंछने से शुरुआत की है- रवीना टंडन
- 23 Apr 2022