पत्नी ने पंचों के सामने स्वीकारा, तीन बच्चों की मां आशिक से करती थी प्यार
मुरैना। मुरैना में एक रोचक मामला सामने आया है। एक पत्नी ने पंचों के सामने लिखित में स्वीकारा है कि उसने ही अपने पति की जहर देकर हत्या की है। पंचों के सामने पंचनामें पर महिला के पिता ने भी हस्ताक्षर किए हैं। उसने स्वीकारा कि यह जघन्य अपराध उसने अपने आशिक के कहने पर किया है तथा वही मुरैना बैरियर चौराहे पर उसे सल्फास(जहर) की पुडिय़ा देकर गया था जिसे उसने रात में सोते समय अपने पति को गिलास में घोलकर पिला दी थी जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। इस घटना के एक माह बीत जाने के बाद भी जब पुलिस ने महिला को गिरफ्तार नहीं किया तो मृतक के पिता व भाई पुलिस की लापरवाही की शिकायत करने एसपी ऑफिस पहुंचे। वहीं दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि जब तक बिसरा रिपोर्ट सागर स्थित लैब से नहीं आ जाती वह महिला को हत्या का दोषी नहीं मान सकती है। बता दें, कि घटना मुरैना के गोटेनगर की है। 21 जुलाई 2022 को नारायण सिंह जाटव, निवासी गोटेनगर, मुरैना ने स्टेशन रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बहू सीमा ने उसके बेटे राजेश की जहर देकर हत्या की है तथा इस बात को उसने पंचों के सामने स्वीकार किया है। पंचनामे पर उसके पिता मुन्नालाल सोलंकी, निवासी ग्वालियर के भी हस्ताक्षर हैं। पंचों के सामने महिला के हत्या करने की बात का वीडियो भी उन्होंने पुलिस को दिखाया। उन्होंने पुलिस को बताया कि जिस समय उनकी बहू पंचों के सामने पूछताछ की जा रही थी तथा उसने हत्या करना स्वीकार किया था, उस समय उसके पिता मुन्नालाल सोलंकी के अलावा बहू के भाई कमलकिशोर व राजेश भी मौजूद थे।
आशिक से करती है प्यार, उसी ने दी थी जहर की पुडिय़ा
नारायण सिंह जाटव ने बताया कि पंचों के सामने उनकी बहू सीमा ने स्वीकार किया है कि वह नागपुर निवासी दिशान्त पाटिल नामक व्यक्ति से प्यार करती थी तथा उससे उसकी फोन पर दिन-रात बातें होतीं थीं। उसी ने उसे जहर उपलब्ध कराया। वह 18 जुलाई 2022 को मुरैना के बैरियर चौराहे पर उसे जहर की पुडिय़ा देकर गया था।
नया मोबाइल दिया था आशिक ने
नारायण सिंह जाटव ने बताया कि पंचों के सामने उनकी बहू ने स्वीकार किया है दिशान्त पाटिल ने ही उसे नया मोबाइल खरीदकर दिया था तथा वह उसी से उससे बात करता था।
तीन बच्चों की मां है सीमा
नारायण सिंह जाटव ने बताया कि उसके बेटे राजेश व सीमा के तीन बच्चे हैं, जिनमें दो लकडिय़ां है व एक लड़का है। तीन बच्चों की मां होने के बावजूद उसने इस तरह का कदम उठाया।
गिलास में पानी में मिलाकर दिया था जहर
नारायण सिंह जाटव ने बताया कि पंचों के सामने उनकी बहू ने स्वीकार किया है कि उसने 20 जुलाई 2022 को रात में 12 बजे सल्फास(जहर) की उस पुडिय़ा को अपने पति राजेश को गिलास में पानी में घोल कर पिला दी थी। जहर भरा पानी पीने के बाद रात 1 बजे राजेश बेहोश हो गया। उसके मुंह से झाग निकलने लगा। झाग निकलते देख उसने अपनी सास को बताया कि उसके बेटे के मुंह से झाग निकल रहा है। बेटे की हालत खराब देखकर उसके पिता व भाई उसे उसी वक्त जिला अस्पताल मुरैना लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया।
इन लोगों के पंचनामे पर हस्ताक्षर
पंचनामें पर आरोपी सीमा पत्नी राजेश(मृतक), सीमा के पिता मुन्नालाल पुत्र भौंरूलाल, निवासी तिकोनियां पार्क, मुरार, ग्वालियर, सीमा के भाई कमलकिशोर पुत्र मुन्नालाल व राजेश पुत्र मुन्नालाल, मृतक के पिता नारायण सिंह जाटव पुत्र पन्नालाल जाटव के अलावा गोटेनगर मुरैना के 34 निवासियों(पंचो) के हस्ताक्षर हैं।
बिसरा रिपोर्ट के बिना नहीं मान सकते आरोपी
इस मामले में स्टेशन रोड थाना प्रभारी आशीष राजपूत का कहना है कि जब तक मृतक की बिसरा रिपोर्ट सागर स्थित लैब से नहीं आ जाती तथा उसमें यह बात साबित नहीं होती कि जहर से ही मृतक की हत्या हुई है, तब तक मृतक की पत्नी सीमा को हत्या का आरोपी नहीं बनाया जा सकता है।
मुरैना
मैने ही अपने पति की जहर देकर की हत्या
- 17 Aug 2022