हमीरपुर। यूपी में हमीरपुर जिले के भरुआसुमेरपुर में पुत्र के अंतजार्तीय विवाह से नाखुश दूल्हे की मां ने जयमाला के समय स्टेज पर चढ़कर दूल्हे की चप्पलों से पिटाई कर दी। इससे शादी समारोह में हड़कंप मच गया। किसी तरह से नाराज मां को समारोह से बाहर कर शादी की अन्य रस्में आनन-फानन में निपटाई गईं। यह घटना सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई है। कस्बे के शिवानी पैलेस के पीछे रहने वाले उमेशचंद्र ने पड़ोसी अंकिता गौतम से विगत दिवस कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद उन्होंने अंकिता को अपने साथ रख लिया। लेकिन इस कोर्ट मैरिज से उमेशचंद्र के मां-बाप व भाई खुश नहीं थे। बिटिया के कोर्ट मैरिज कर लेने पर अंकिता के पिता ने धूमधाम से शादी करने का निर्णय लिया और तीन जुलाई को शादी की तारीख तय कर हमीरपुर कस्बे के एक गेस्ट हाउस में कार्यक्रम रख दिया। इस शादी के कार्ड भी नाते-रिश्तेदारों के साथ अन्य परिचितों को बांटे गए थे।
उत्तर-प्रदेश
मां ने ही दूल्हे की कर दी चप्पल से पिटाई
- 05 Jul 2021