इंदौर। पिछ्ले एक माह से शहर के कई क्षेत्रों मे पानी की समस्या होती रही है,और आम जनता परेशान होती रही है।पिछ्ले दिनो जलूद मे पहले और तीसरे चरण के पंपों मे खराबी आ गयी थी।जिनको सुधार के लिये वड़ोदरा भेजा गया है,संभवतः तीनो पंप सुधारकर 15 नवंबर तक जलूद पहुचाये जायेंगे।
जिसके कारण शहर मे प्रतिदिन करीब 40 एमएलडी पानी कम मिल रहा है,जिन्सी चौराहे पर फ़्लो मीटर लगाने और सेकेंड फ़ेस की लाईनो मे सुधार कार्य और जलूद मे भी सुधार कार्य के कारण 18 घंटे तक शटडाऊन किया जायेगा।इस बीच जनता को परेशानी ना हो इसके लिये टेंकरो से पानी सप्लाई किया जायेगा।नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव ने बताया की 18 घंटे शटडाऊन होने से शहर की14 टंकीया पूरी तरह खाली रहेंगी।रामकी कंपनी के द्वारा पुरानी और नई टंकीयो मे फ़्लो मीटर लगाने का कार्य किया जा रहा है,अधिकांश कार्य कर लिया गया है।तपेशवरी बाग मे नई पानी की टंकी बनाई गयी है जिसका कार्य पूर्ण हो चुका है,परन्तु कुछ जमीनी विवाद के कारण टंकी मे पानी भरनेवाली लाईन नही बिछाई जा सकी।मामला न्ययलाय मे भी दायर किया गया था,जिसमे निगम के पक्ष मे निर्णय आने पर लाईन बिछाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।कुछ दुसरी लाईने बिछाने का कार्य भी प्रारंभ कर दिया जायेगा।