Highlights

इंदौर

मानपुर थाने का घेराव, ढाबा संचालक पर कार्रवाई की मांग

  • 24 Jul 2024

अवैध रिफिलिंग के दौरान हुए ब्लास्ट में दूसरे युवक की मौत
इंदौर। महू के पास मानपुर थाना क्षेत्र में आने वाले वैष्णो देवी ढाबे के पास बीते दिनों हुए ब्लास्ट में तीन लोग घायल हो गए थे। जिसमें एक युवक की कुछ दिनों पहले ही मौत हो गई थी। दो युवकों का इलाज चल रहा था।
सोमवार रात दूसरे युवक की भी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने मंगलवार दोपहर मानपुर थाने का घेराव कर दिया। कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
जानकारी के अनुसार मां वैष्णो देवी ढाबे के समीप अवैध रूप से डीजल-पेट्रोल की रिफिलिंग का कार्य संचालित होता था। करीब 15 दिन पहले यहां पर एक ब्लास्ट हुआ। जिसमें यहां कार्य करने वाले तीन लोग झुलस गए और इनमें से सोनू निवासी शाजापुर की 8 दिन पहले मौत हो गई।
जबकि दूसरे युवक की सोमवार देर रात इंदौर के निजी अस्पताल में मौत हुई है। मृतक वीरेंद्र सिंह सिसोदिया पिता मान सिंह (29) निवासी दर्जनपुरा मानपुर की मौत के बाद परिजनों ने मानपुर थाने पहुंचकर एसडीओपी दिलीपसिंह चौधरी को ज्ञापन दिया। मां वैष्णो देवी ढाबा संचालक पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही ढाबे की नपती करने और यदि वहां नपती में अवैध पाया जाता है तो उसे तोडऩे की भी मांग की है। इस दौरान मौके पर करणी सेना के लोग भी मौजूद रहे। मामले में डीएसपी दिलीप चौधरी का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। परिजनों से अभी ज्ञापन लिया है। इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ धाराएं भी बढ़ाई जाएंगी।