मानपुर थाने का मामला, अधिकारी मौके पर पहुंचे ... पुलिस कस्टडी में लूट के आरोपी की मौत, थाने पर परिजनों और ग्रामीणों का हंगामा, पुलिस पर लगाए आरोप
भारी पुलिस बल किया तैनात, पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर रखा था, तबियत बिगड़ी तो अस्पताल ले गए
इंदौर। मानपुर पुलिस ने डकैती की साजिश रचते आरोपियों को पकड़ा था। आरोपियों ने लूट की वारदात भी कबूली थी। इनमें से एक आरोपी की कल तबियत बिगड़ी और उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई थानों में करीब आधा दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं। उधर, मामले की जानकारी अधिकारियों को लगी तो पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, वहीं आरोपी की मौत के बाद उसके परिजन और ग्रामीण थाने पर जमा हो गए और थाने पर हंगामा मचा दिया और पुलिस पर कई आरोप लगाए। भीड़ को देखते हुए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
मानपुर पुलिस ने गुरुवार की रात सूनसान जगह पर बैठकर बदमाश डकैती डालने की योजना बना रहे आरोपियों गोपाल, सतीश, अर्जुन और लक्की को पकड़ा था। आरोपी थाना क्षेत्र स्थित शेरपुर लेबड रोड यात्री प्रतिक्षालय के पीछे बैठकर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को गिरफ्त में ले लिया। तलाशी में इनके पास से देशी कट्टा 12 बोर मय 2 जिंदा कारतुस, एक अवैध धारदार चाकू, एक दरातेनुमा लोहे का फालिया, लोहे का सरिया एवं घटना स्थल से मोटर सायकल बरामद की गई। आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में लूट की वारदात भी कबूली थी।
आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही थी। एसपी भगवतङ्क्षसह ने बताया कि लूट के मामले में पूछताछ के लिए थाने पर लाए थे। पूछताछ की जा रही थी, इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ी। उसे पहले स्थानीय अस्पताल और फिर एमवायएच अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। हिरासत में आरोपी की मौत होने के मामले में नियमानुसार न्यायिक जांच कराई जा रही है। पीएम रिपोर्ट से साफ हो जाएगा कि उसकी मौत कैसे हुई।
घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मंच गया। ग्रामीण एसपी भगवत सिंह विरदे के मुताबिक इस मामले में 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है। इनमें कमल उईके उपनिरीक्षक, दिनेश वर्मा सहायक उप निरीक्षक, निर्भय सिंह सहायक उपनिरीक्षक सहित दो आरक्षकों को निलंबित करने की कार्रवाई की गई है। प्रथम दृष्टि में इन्हें दोषी पाया गया है। इस मामले की ज्यूडिशियल जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उधर, आरोपी की मौत के बाद थाने पर भीड़ जमा हो गई, जिसे देखते हुए थाने पर भारी पुलिस तैनात किया गया।
इंदौर
मानपुर थाने का मामला, अधिकारी मौके पर पहुंचे ... पुलिस कस्टडी में लूट के आरोपी की मौत, थाने पर परिजनों और ग्रामीणों का हंगामा, पुलिस पर लगाए आरोप
- 03 Sep 2022