एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने बीते दिनों शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर कई गंभीर आरोप लगाए थे और उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई थी। शर्लिन के आरोपों को निराधार और झूठे बताते हुए कपल उनके खिलाफ 50 करोड़ रुपए की मानहानि का मुकदमा ठोका था। वहीं अब शर्लिन ने इस मामले पर स्टेटमेंट भी जारी कर दिया है, जिसमें उन्होंने राज और शिल्पा पर चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं।
शर्लिन चोपड़ा ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा- 'राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने मुझे अंडरवर्ल्ड की धमकी दी और अब मुझे मानहानि का नोटिस भेज दिया लेकिन मैं डरूंगी नहीं। मेरी पुलिस से अपील है कि मेरा स्टेटमेंट रिकॉर्ड करें ताकि मेरी शिकायत का संज्ञान लिया जा सके। मैंने 75 करोड़ रुपए मानसिक उत्पीड़न करने के आरोप में मांगे हैं।
मनोरंजन
मानसिक उत्पीड़न करने के आरोप में शर्लिन चोपड़ा ने राज-शिल्पा से मांगे 75 करोड़ रुपए
- 28 Oct 2021