भारी बारिश के दिन कम होने से जिले में औसतन बारिश से ज्यादा पानी नहीं मिला
इंदौर। इंदौर से मानसून की विदाई की घोषणा होने के बाद तापमान में उतार-चढ़ाव प्रतिदिन देखने को मिल रहा है। इंदौर में पिछले 300 दिनों से लगातार रात के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। शनिवार को भी घर में न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 23.2 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक वायुमंडल में नमी की कमी होने और दिन में सूरज की किरणें और उसमें धरती पर आने के कारण तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पिछले कुछ दिनों से अभी गर्मी उमस का एहसास लोगों को हो रहा है कई घरों में पंखे और कूलर और एसी फिर से चालू हो चुके हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मानसून की विदाई के बाद अक्सर तापमान में इस तरीके बढ़ोतरी देखने को मिलती है आने वाले दिनों में अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनेगा इसके असर से 14 से 17 अक्टूबर के बीच गरज चमक आंधी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। यह मानसून के बाद की बारिश होगी।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 15 अक्टूबर के बाद ही तापमान में गिरावट आना शुरू होगी रात के तापमान गिरेंगे इससे ठंड का असर फिर बढ़ेगा। गौरतलब है कि इंदौर जिले में इस वर्ष औसतन बारिश 836.6 मिलीमीटर हुई है। मौसम विभाग द्वारा इंदौर में 102 प्रतिशत बारिश का आकलन किया गया था जो सटीक रहा इस साल एक से अधिक बारिश हुई जिले की पांच तहसीलों में देपालपुर में औसत सदस्य से ज्यादा बारिश सांवेर तहसील में 7.7 कम बारिश हुई।
इंदौर
मानसून विदा होने के बाद गर्मी उमस से परेशान हो रहे लोग
- 11 Oct 2021