Highlights

बैतूल

मां पर हत्या और पति पर दहेज प्रताडऩा का केस

  • 11 Mar 2022

पति की मार से तंग आकर 3 बेटी को लेकर कुएं में कूदी थी, बेटी की मौत, मां अस्पताल में भर्ती
बैतूल। बेटी को लेकर कुएं में कूदने वाली महिला के खिलाफ हत्या और उसके पति के खिलाफ मुलताई पुलिस ने दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज किया है। घटना 5 मार्च की है, जब पत्नी ने 3 साल की बेटी के साथ मिलकर कुएं में कूद कर जान देने की कोशिश की थी। हादसे में मासूम बेटी की मौत हो गई थी।
जौलखेड़ा निवासी राजेश पवार पत्नी ज्योति और 3 साल की बेटी इशिका के साथ रहता है। 5 मार्च को सुबह राजेश खेत चला गया था। राजेश के खेत जाने के करीब एक घंटा बाद ज्योति ने बेटी इशिका के साथ पंचायती कुएं में छलांग लगा दी। ग्रामीणों ने ज्योति को बेटी के साथ कूदते हुए देखा तो दोनों को बाहर निकाला। मां बेटी को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने इशिका को मृत घोषित कर दिया। वहीं, ज्योति की हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जांच के दौरान ज्योति के पति राजेश और ग्रामीण पड़ोसियों के बयान लिए। जांच में बेटी की मौत के लिए ज्योति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है।
ज्योति ने पुलिस को बताया कि राजेश उस पर शक करता है। वह शराब पीकर मारपीट करता था। 4 मार्च को पति राजेश ने विवाद कर मारपीट भी की थी। परेशान होकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया था।