Highlights

खंडवा

माफिया के आगे खंडवा वन विभाग नतमस्तक, जंगल बचाने मुख्यमंत्री   से मिलेंगे क्षेत्रवासी

  • 01 Jul 2024

10 हजार एकड़ वनक्षेत्र में बुआई हो गई
खंडवा। खंडवा में बड़े पैमाने पर जंगलों की कटाई कर खेत बना दिए गए है। करीब 10 हजार एकड़ वन क्षेत्र में सोयाबीन फसल की बुआई भी हो चुकी है। इन सबके बावजूद वन विभाग हाथ पर हाथ धरा बैठा है। वन विभाग माफिया के आगे नतमस्तक हो गया है। कार्रवाई ना होने को लेकर क्षेत्र के लोग सोमवार को भोपाल में प्रदर्शन करेंगे। वे मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात कर जंगल बचाने की अपील करेंगे।
जिले में गुड़ी-खालवा रेंज के अंतर्गत आने वाले भिलाईखेड़ा, नाहरमाल और सरमेश्वर क्षेत्र के जंगलों को साफ कर दिया है। खरगोन, बड़वानी और अलीराजपुर क्षेत्र से आए माफिया ने खेत तैयार कर लिए। इस बार सोयाबीन की बुआई भी कर दी। लेकिन उन्हें रोकने के लिए वन विभाग ने कोई प्रयास नहीं किए। कई अफसर ऐसे है, जो माफिया गैंग के सदस्यों से संबंध निभाते है।
सबसे ज्यादा कटाई से प्रभावित नाहरमाल के सरपंच सतीश साठे का कहना है कि हम लोगों ने हजारों बार कलेक्टर, वन विभाग के डीएफओ से शिकायत की लेकिन कुछ नहीं हुआ। 10 फोर व्हीलर गाड़ियों से 150 लोग सोमवार को भोपाल पहुंचेंगे। जहां मुख्यमंत्री कार्यालय पर विरोध दर्ज करवाएंगे। सीएम से मिलकर जंगल बचाने का आग्रह करेंगे। सीएम कार्यालय ने समय दिया है।
बाहरी लोगों ने आकर जंगल में किया अतिक्रमण
क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि जंगलों से सटे गांव का कोई व्यक्ति यदि जलाऊ लकड़ी काट ले तो उस पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाता है। लेकिन 10 हजार एकड़ के जंगल काटने वाले बाहरी लोगों पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है। यह तो सरकार और वन विभाग के मुंह पर तमाचा है। इधर, वन विभाग के मुताबिक, पहली बार ऐसा हुआ है कि दो दर्जन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की गई है।
डीएफओ बोले- हम लोग शांत नहीं बैठे, कार्रवाई करेंगे
इधर, डीएफओ राकेश डामोर का कहना है कि वो जमीन वन विभाग की है, कुछ लोगों ने कब्जा किया है तो उन्हें हटाया भी जाएगा। एक्शन प्लान बनाकर सरकार को प्रस्ताव भेजा है। जल्द ही बड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसा नहीं है कि हम लोग शांत बैठे हुए है। हमने खंती खुदाई का काम शुरू किया था, फोर्स की कमी थी। जिला प्रशासन से भी सहयोग मांगा है, जल्द ही सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।
एसपी बोले- जब भी फोर्स मांगा, मुहैया कराया है
खंडवा एसपी मनोज राय का कहना है कि वन विभाग ने इस समय फोर्स संबंधी कोई डिमांड नहीं की। ना ही किसी प्रकार का पत्राचार किया है। ओंकारेश्वर में शिवमहापुराण कथा से पहले उन्होंने फोर्स मांगा था, तब हमने उन्हें फोर्स मुहैया कराया था। उसके बाद से उन्होंने फोर्स नहीं मांगा है।