इंदौर। मोबाइल चोरी के मामले में पुलिस ने गत दिनों जीजा-साले को गिरफ्तार कियाथा। दोनों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने अब दो और आरोपियों को गिरफ्त में लिया है।
तेजाजी नगर पुलिस ने रविवार को दीवान उर्फ जीवन बंजारा और सूर्या उर्फ सूरज पिता गफूर बंजारा को 8 चोरी के मोबाइल सहित बंदी बनाया था। दोनों ही रिश्ते में जीजा-साले हैं। पूछताछ में दुकानदार अंकित पिता दादराव आडे ,सोलंकी नगर एवं पंकज पिता रेवाराम सोनवे,स्कीम नंबर 140 से लॉक खुलवाने की बात कबूली है। पुलिस ने दोनों को पकड़कर चोरों की मदद करने के मामले में आरोपी बनाया है।
अंकित मेंदाता अस्पताल के पास एक मोबाइल की दुकान पर काम करता था। वह इनका दिया मोबाइल लेकर जेल रोड डॉलर मार्केट के पीछे पंकज की परफेक्ट टेलीकॉम पर जाता था। यहां पर वह सा टवेयर की मदद से इसके लॉक को बेकार कर दिया जाता था। बाद में आरोपी इन्हें बेच देते थे। आरोपियों से ये भी पता लगाया जा रहा है कि वे अभी तक कितने मोबाइल किन-किन लोगों को बेच चुके हैं।
इंदौर
मोबाइल चोरी में जीजा-साले के बाद दो और गिरफ्तार
- 15 Feb 2022