इंदौर। जूनीइंदौर थाना क्षेत्र में रहने वाले नाबालिग घर पर मोबाइल चला रही थी। दिनभर मोबाइल में ध्यान रहने के चलते मॉ ने टोका और उसे दांटा। इस पर नाबालिग गुस्सा होकर घर छोड़कर घर से चले गई मामले में पुलिस ने उसकी लोकेषन से उसे ढुंढ निकाला। जूनीइंदौर थाना प्रभारी ने बताया कि त्रिलोकचंद नि. सैफी नगर ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मेरी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी 17 जूलाई को घर से षाम पांच बजे बिन बताए चले गई। इस पर पुलिस ने तत्काल 363 धारा में केस दर्ज कर उसकी तलाश्में जुट गई। पुलिस उसे ढुंढ ही रही थी कि नाबालिग लड़की ने अपने भाई को फोन किया। इस दौरान पुलिस ने उसकी लोकेषन निकाली जो औमकारेष्वर थाने के मांधाता क्षेत्र की आ रही थी। इस पर पुलिस ने वहां के थाने पर संपर्क कर लापता नाबालिग की जानकारी दी और उसे ढुंढने को कहां वहीं एक टीम इंदौर से रवाना हुई और वहां पहुंची और नाबालिग को इंदौर लाकर परिजनों को सौपा। थाना प्रभारी ने बताया कि जब नाबालिग के ब्यान लिए गए तो उसने बताया कि वो मोबाइल चलाती थी तो मम्मी उसे हर समय टोकटी थी जो उसे पंसद नहीं था। इसके चलते वह घर छोड़कर चले गई। मामले में पुलिस परिजनों को भी समझाइष दी कि बच्चों को प्यार से समझाए ना की डांटे।
नाबालिग लड़की द्वारा अपने ी को फोन किया था जिसका टांवर लोकेशन ज्ञात कर औमकारेश्वर थाना मांधाता क्षेत्र का पता चला जिसपर थाना जूनी इन्दौर द्वारा औमकारेश्वर थाना मांधाता से संपर्क कर एक टीम औमकारेश्वर थाना मांधाता रवाना की गई एवं चंद घंटो में नाबालिग लड़की को औमकारेश्वर से बरामद कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
इंदौर
मोबाइल चलाने पर मॉ ने टोका तो नाबालिग ने घर छोड़ा, 12 घंटे में पुलिस ने ढूंढ निकाला
- 19 Jul 2021