अमरोहा. यूपी के अमरोहा में मोबाइल में ब्लास्ट हुआ है. घटना उस वक्त हुई जब युवक मोबाइल से बात कर रहा था. इस दौरान उसकी हथेली जख्मी हुई है. युवक का कहना है कि अचानक से मोबाइल में ब्लास्ट हो गया.
दरसअल, घटना शुक्रवार को अमरोहा जनपद के हिजामपुर गांव में हुई. यहां के रहने वाले हिमांशु ने बताया कि उसने चार महीने पहले मोबाइल खरीदा था. जब वह फोन के जरिए किसी से बात कर रहा था तभी मोबाइल फट गया.
हिमांशु का कहना है कि अचानक से हुए ब्लास्ट में वह बाल-बाल बच गया, लेकिन उसकी हथेली और ऊंगली में चोट आई है. उसने कंपनी के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कही है.
साभार आज तक
उत्तर-प्रदेश
मोबाइल पर बात कर रहा था युवक, अचानक से हो गया ब्लास्ट
- 07 Jan 2023