दतिया । मोबाइल बैटरी फटने से एक ही परिवार के तीन बच्चे घायल हो गए। बच्चों ने खेल-खेल में बैटरी में तार जोड़ दिए। धमाके के बाद बैटरी के टुकड़े बच्चों के शरीर में धंस गए। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा तलैया मोहल्ला में धर्मेंद्र श्रीवास्तव के घर पर हुआ। उनका 11 साल का बेटा सुमित बुधवार शाम करीब साढ़े 7 बजे ट्यूशन से घर लौटा था। घर पर खेलते समय उसे मोबाइल की पुरानी बैटरी मिल गई। वह उससे खेलने लगा। इसी दौरान चचेरे भाई-बहन गौरव खरे (7) और रमन खरे (6) वहां आ गए। वे भी मोबाइल बैटरी से खेलने लगे। खेलते समय इन्होंने एक तार लिया और इसे बैटरी के पॉइंट में दोनों ओर लगा दिया। तार के जोड़ते ही बैटरी में जोरदार धमाका हुआ। बैटरी के फटने से उड़े उसके पाट्र्स बच्चों के शरीर में धंस गए।
धमाका सुनकर सुमति की मां अनीता दौड़ती हुई आईं। बच्चे जख्मी हालत में पड़े हुए थे। उसने मदद के लिए आवाज लगाई। मौके पर पहुंचे परिजन ने एंबुलेंस को कॉल किया। इसके बाद सभी को जिला अस्पताल लेकर जाया गया। डॉक्टर ने बताया कि इनके शरीर में बैटरी के कुछ टुकड़े घुसे हुए थे, जिन्हें निकाल दिया गया है। बच्चों को भर्ती कर लिया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर है। सुमित की मां अनीता देवी ने बताया कि उनका बेटा ट्यूशन से पढ़कर घर आया ही था और बेकार पड़ी मोबाइल की बैटरी से खेलने लगा। बैटरी फटने से सुमित के हाथ में गंभीर चोट आई है। साथ में खेल रहे दोनों बच्चे भी घायल हो गए हैं।
दतिया
मोबाइल बैटरी में ब्लास्ट, 3 बच्चे घायल
- 28 Oct 2021