जबलपुर। एक छोटे से मोबाइल में जब ब्लास्ट होता है तो कितनी तेज आग और धमाका होता है, यह हम आपको दिखाते हैं। तस्वीर हैं जबलपुर की जहां जयंती मोबाइल कॉम्प्लेक्स में मोबाइल सुधारने के दौरान ब्लास्ट हों गया। अच्छी बात यह थी कि इस घटना मे किसी को चोट नहीं आई। पर मोबाइल ब्लास्ट के साथ निकली आग ने समूचे कॉम्प्लेक्स मे दहशत का माहौल बना दिया था। बताया जा रहा हैं यह वीडियो गुरुवार का हैं।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम को जयंती मोबाइल कॉम्प्लेक्स में एक व्यक्ति अपना मोबाइल बनवाने आया था। दुकानदार उसे बताता हैं कि मोबाइल की बैटरी खराब (फूल) हो गई है और उसे बदलना होगा। इस दौरान जब दुकान संचालक मोबाइल को खोल कर उससे बैटरी निकाल रहा होता है कि तभी एक जोरदार धमाके के साथ मोबाइल में आग लग जाती है। अच्छी बात यह थी कि घटना में किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई है। मोबाइल ब्लास्ट का यह वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।
दुकान संचालक ने बताया कि उसने अभी तक सैकड़ों मोबाइल बनाए हैं। इस तरह की घटना तब होती है जब बैटरी को अधिक समय तक चार्ज किया जाता है। मोबाइल सुधारक की माने तो कभी भी मोबाइल को अधिक चार्ज ना करें। जैसे ही आपको लगता है की बैटरी खराब (फूल) हों रही है उसे तुरंत बदल दें। अगर समय रहते मोबाइल पर ध्यान नहीं दिया गया तो हो सकता है कि मोबाइल चार्ज करते समय या फिऱ पॉकेट में रखे हुए मोबाइल मे ब्लास्ट हों जाए और बड़ी घटना आपके साथ घट जाए।
जबलपुर
मोबाइल में ब्लास्ट-तेज धमाके के साथ निकली आग
- 27 Aug 2022