Highlights

इंदौर

मोबाइल लूटेरे पकड़ाए, फरार साथी की तलाश

  • 09 Aug 2023

इंदौर। पुलिस ने लूट के मोबाइल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनका तीसरा साथी फरार है। पकड़ाए आरोपी आदतन बदमाश है।
कनाडिय़ा पुलिस के अनुसार सूचना मिली कि कनाडिय़ा इलाके में कुछ संदिग्ध मोबाइल सस्ते दामों पर बेचने के इरादे से घूम रहे हैं। पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर संदिग्ध देवराज सिंह आमलिया ,खुड़ैल ,सुनिल निगम,ऋषभ कॉलोनी नेमावर रोड को पकड़ा। इन्हें थाने लाकर पूछताछ की गई तो दोनों ने अपने एक साथी  राजा बौरासी का नाम भी बताया। आरोपियों ने कनाडिया क्षेत्र गुरुकृपा रेस्टोरेंट के सामने बिचौली मर्दाना रोड पर  मोबाइल लूटने की वारदात के साथ ही कई अन्य वारदातें भी कबूलीं।
आरोपियों का कहना था कि दोस्त की बर्थ डे पार्टी थी और पैसे नहीं थे इसलिए मोबाइल लूट की वारदात की थी। आरोपियों से मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक भी जब्त कर ली गई है। आरोपी राजा बौरासी फरार है,जिसकी तलाश की जा रही है।