इंदौर। तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में राहगीरों का मोबाइल लूटने वाले गैंग के सदस्यों को पुलिस ने गिर तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व चाकू बरामद कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी आयुष विश्वकर्मा पिता रमेश विश्वकर्मा निवासी रामजीवाटिका ने तेजाजी नगर थाने में 7 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने दोस्त अथर्व चौहान के साथ स्कूटी से खडवा नाका से खंडवा रोड होते हुए अपने घर जा रहा था तभी रात्रि में जब वह चैतन्य स्कूल के सामने मछलीफार्म के पास पहुंचा तो एक मोटरसाइकल पर पांच लोग सवार होकर उसके पीछे आये और उन्हें रोका चार लोगों के हाथों में चाकू थे व मोटरसाइकल चला रहे व्यक्ति ने बोला कि इन दोनों के मोबाइल छीन लो फिर उनसमें से एक ने फरियादी को थप्पड मारकर उसका मोबाइल छीनल लिया और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अज्ञात अराोपियों की तलाश शुरू की। इस दौरान गश्ती टीम को कुछ संदिग्ध युवक मिले जिन्हें रोककर पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम रोहित राठौर पिता रमेश राठौर (19) निवासी असरावद खुर्द,बबलू चौहान पिता बद्रीलाल चौहान (22) निवासी मालवीय नगर खजराना,सन्नू उर्फ सनद पिता महेश मंडलोई (20) निवासी असरावद खुर्द,रोहित बालू पिता दिलीप (25) निवासी शिवबाग कोलनी खजराना और रोहित उर्फ लल्ली राजौरिया (18) निवासी असरावर्द खुर्द बताया। इन सभी से स ती से पूछताछ की गई तो अरोपियों ने घटना घटित करना स्वीकर किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू व मोटरसाइकल बरामद कर ली है वहीं अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
इंदौर
मोबाइल लूटने वाली गैंग पकड़ाई
- 10 Apr 2023