Highlights

इंदौर

मां-बेटे ने युवती से की मारपीट

  • 15 Oct 2024

इंदौर। लेनदेन को लेकर छिड़े विवाद बाद एमपी ऑनलाइन शॉप चलाने वाली युवती के साथ मारपीट और दुकान में तोडफोड़ का मामला सामने आया है। बाणगंगा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।  शिवानी मीना निवासी शीतल नगर की शिकायत पर पुलिस ने हर्ष साहू और ज्योति साहू पर मारपीट और तोडफोड़ का केस दर्ज किया है। शिवानी कुर्मी ने पुलिस को बताया कि मैं कुशवाह नगर में अपनी एमपी ऑनलाइन शॉप पर बैठी थी। शाम 5 बजे ज्योति और उसका बेटा हर्ष अश्लील शब्द कहते हुए अंदर घुसे। उन्होंने दुकान में रखा कम्प्यूटर जमीन पर पटक दिया। इसके बाद दोनों मेरा हाथ खींचकर सडक पर लेकर आए और बुरी तरह पीटने। आसपास के लोंगो ने बीच-बचाव किया। शिवानी ने पुलिस को बताया कि ज्योति से मैने कुछ पैसे लिए थे उसे लेकर ही विवाद चल रहा है।