Highlights

मुंबई

मुंबई के पूर्व मेयर दत्ता दलवी पर हमला

  • 19 Oct 2024

मुंबई. मुंबई के पूर्व मेयर दत्ता दलवी पर विक्रोली इलाके में हमला कर दिया गया. आरोप है कि दलवी पर हमला एक ठेलेवाले ने किया. उन्होंने कहा कि यह घटना कन्नमवार नगर स्थित स्टेशन रोड पर हुई. फिलहाल इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
एजेंसी के अनुसार, दलवी शिवसेना (यूबीटी) के सीनियर लीडर हैं और दस वर्षों तक इस इलाके के नगरसेवक रहे हैं. शिकायत में दत्ता दलवी ने कहा कि ठेलेवाले ने 45 फीट चौड़ी सड़क पर दो खाली सब्जियों के क्रेट रख दिए थे, जिससे यातायात बाधित हो रहा था. जब उनकी नजर पड़ी तो उन्होंने क्रेट उठाकर फुटपाथ पर एक दुकान के सामने रख दिए. इसी बात को लेकर ठेलेवाले ने गाली गलौज शुरू कर दी और हमला कर दिया.
घटना के बाद दत्ता दलवी ने विक्रोली पुलिस स्टेशन में ठेलेवाले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि ठेलेवाले अक्सर सड़कों पर रुकावटें बनते हैं, जिससे पैदल यात्रियों को भारी परेशानी होती है. दलवी ने कहा कि मुंबई की सड़कों पर ऐसे अतिक्रमण से निपटने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना की शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस वायरल हो रहे वीडियो की जांच में जुटी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ठेलेवाले की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. 
साभार आजतक