Highlights

मनोरंजन

मुंबई में 19 करोड़ में आयुष्मान खुराना ने खरीदा अपार्टमेंट: रिपोर्ट

  • 12 Jan 2022

मनीकंट्रोल ने इंडेक्सटैप डॉट कॉम के हवाले से बताया है कि ऐक्टर आयुष्मान खुराना ने मुंबई में लगभग ₹19 करोड़ में एक अपार्टमेंट खरीदा है। 4 कार पार्किंग वाले इस अपार्टमेंट का कुल आकार 4,027 वर्ग फीट है। वहीं, आयुष्मान के भाई व अभिनेता अपारशक्ति खुराना ने भी उसी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में करीब ₹7 करोड़ में एक अपार्टमेंट खरीदा है।