बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने रविवार को बताया कि मुंबई के गोरेगांव स्थित बिग बॉस के सेट पर आज दोपहर को तकरीबन 1-बजे आग लग गई और आग को बुझाने के लिए 4 दमकल वाहन मौके के लिए निकल गए। बीएमसी ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। बकौल रिपोर्ट्स, आग की यह घटना स्तर-1 की है।