Highlights

इंदौर

मुंबई से व्यक्तिगत तौर पर जारी की गई एअरपोर्ट एनओसी, पूर्व में ही हो चुका अनियमितता का खेल

  • 02 Sep 2021

इन्दौर। अधिवक्ता और कांग्रेस मीडिया पैनलिस्ट प्रमोद कुमार द्विवेदी ने बताया कि बतौर नागरिक वो  पिछले कई सालों से निगम और प्रशासन की अनियमितता के खिलाफ लड़ रहे हैं। आज भी उनके द्वारा जो दस्तावेज प्रस्तुत किया जा रहे हैं वह भी घोर अनियमितता से जुड़ा हुआ है, लेकिन नया नहीं है,एक तरफ केंद्रीय विमान पत्तन प्राधिकरण के नियमों का हवाला दिया जाता है। वहीं दूसरी ओर जनशक्ति नगर अंबिकापुर पानी की टंकी जैसे निर्माण शासन को मूंह चिड़ाते शान से खड़े  हुये है।
       एक और नागरिक उड्डयन मंत्री एवं शहर के सांसद एअरपोर्ट विस्तारीकरण की बात कर रहे हैं। वही दूसरी ओर एयरपोर्ट के आसपास सैकड़ों छोटे बड़े निर्माण नियम विरुद्ध बनाए गए हैं। एअरपोर्ट और जन शक्ति नगर की ही बात की जाये तो जनशक्ति नगर का मामला नया नहीं है, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि एयरपोर्ट एनओसी भी मुंबई से  व्यक्तिगत जारी की गई है, जो सवाल खड़े करती है।