बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही से कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े रंगदारी के मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को लगभग पांच घंटे तक पूछताछ की। यह दूसरी बार है जब दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कथित भूमिका को लेकर नोरा फतेही को पूछताछ के लिए तलब किया। वहीं पुलिस ने बताया कि फतेही के अलावा पिंकी ईरानी से भी पूछताछ की गई जिन्होंने चंद्रशेखर से अभिनेत्री का कथित तौर पर परिचय कराया था। इस मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और पिंकी ईरानी से बुधवार को पूछताछ की गई थी। दिल्ली पुलिस से पूछताछ के वक्त नोरा फतेही ने कहा कि वो भी साजिश का शिकार हुई हैं।
न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक नोरा फतेही ने EOW से कहा, 'मैं भी साजिश का शिकार हूं, साजिशकर्ता नहीं।' इसके साथ ही एक्ट्रेस ने पुलिस को सुकेश संग उनकी बातचीत के स्क्रीनशॉट्स भी दिखाए। दिल्ली पुलिस ने नोरा से पूछा कि उन्हें तमिलनाडु के चैरिटी इवेंट में किसने बुलाया था। जिस पर एक्ट्रेस ने अफसर जैदी का नाम लिया और कहा कि वो एक्सीड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर हैं। वहीं नोरा ने इसके खर्चे के सवाल पर लीना पॉल का नाम लिया। वहीं नोरा इस कार्यक्रम को चैरिटी इवेंट कहा, जो दिसंबर 2020 में एक 5 स्टार बैनक्वेट में हुआ था। इसकी बुकिंग उनकी एजेंसी एक्सीड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड से हुई थी, जिसे एलएस कॉर्पेरशन और नेल आर्टिस्ट्री ने आयोजित किया था।
साभार लाइव हिन्दुस्तान