इंदौर। एक युवक के साथ उसके मामा के बेटों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी और भाग निकले। चौहाननगर में रहने वाले अनिल पिता बालकराम कनाड़े ने आरोपित आकाश और विकास अंजाना के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया है। अनिल ने बताया कि उसका छोटा भाई प्रदीप कनाड़े घर के सामने बैठा था। तभी मामा रघुराम अंजाना का बेटा आकाश और विकास आए और प्रदीप से मारपीट शुरू कर दी। बोले कि प्रदीप जब भी घर पर आता है तो झगड़े शुरू हो जाते हैं। मारपीट के बाद आरोपी भाग निकले। विजयनगर पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
इंदौर
मामा के बेटों ने की मारपीट
- 18 Jun 2021