इंदौर। खजराना में घर की बाहर खड़ी एक कार चोरी हो गई। कार मालिक ने आसपास के कैमरे देखे तो उसमें एक युवक दिखा। उसकी पहचान खुद के मामा के बेटे के रूप में की। बाद में पुलिस ने उसके पते पर कार की जानकारी निकलवाई। लेकिन पता चला कि कार मामा का बेटा टोल पर ही छोडक़र भाग गया। वह पूर्व में भी चोरी ओर अन्य अपराधो में शामिल रह चुका है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। टीआई उमराव सिंह के मुताबिक इमरान अली निवासी झुमरू कॉलोनी 3 फरवरी की रात करीब 11 बजे कार चोरी हो गई। इमरान ने नजदीक के फुटेज देखे तो उसमें कार उसके मामा का बेटा पप्पू शाह निवासी लालघाटी शाजापुर ले जाता दिखाई दिया। मामले में इमरान ने थाने पर शिकायत की। इधर कार ढूंढने खुद निकल गया। लेकिन कार देवास के पास टोल नाके पर मिल गई। चोरी के मामले में है आरोपी पप्पू चोरी के मामले में आरोपी है। उस पर पहले के भी केस दर्ज है। वह कई थाना इलाके में वारदात कर चुका है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पहले मक्सी में भी चोरी के मामले में पकड़ाया जा चुका है। यहां से वह थाने से भाग गया था। पुलिस के मुताबिक वह कंजर गिरोह के साथ रहता है। उससे पूछताछ करने पर ओर मामलो का खुलासा हो पाएगा।
इंदौर
मामा के बेटे ने ही चुरा ली कार, सीसीटीवी में हुआ कैद,टोल पर कार छोड़ भागा
- 07 Mar 2024