Highlights

आगरा

मामूली बात पर प्रिंसिपल और टीचर की हो गई मारपीट,  नोंचे गाल- फाड़े कपड़े

  • 04 May 2024

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में मिडिल स्कूल  में महिला प्रिंसिपल और एक महिला टीचर मामूली बात पर बुरी तरह भिड़ गए. बात हाथापाई तक आ गई. प्रिंसिपल और टीचर के बीच मारपीट बहस और खींचतान का स्कूल में किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया.
घटना के 4 वीडियो वायरल हो रहे हैं. पहला वीडियो 45 सेकंड का है. दूसरा 3 मिनट 51 सेकेण्ड का है. तीसरा 1 मिनट 13 सेकेण्ड और चौथा वीडियो 52 सेकेण्ड का है. पहले 45 सेकेण्ड के वीडियो में महिला प्रिंसिपल टीचर को स्कूल लेट आने के लिए टोक रही है जिस वजह से दोनों में बहस हो जाती है.टीचर भी प्रिंसिपल पर चार दिनों से लेट आने का आरोप लगा रही है.  मौजूद स्टॉफ के लोग प्रिंसिपल को चुप हो जाने के लिए बोलते रहते हैं लेकिन दोनों में विवाद बढ़ता जाता है. दूसरे 3 मिनट 51 सेकेण्ड के वीडियो में दोनों के बीच तीखी बहस चल रही है.
दोनों एक दूसरे के लिए अभद्र भाषा यूज कर रहे हैं. टीचर प्रिंसिपल से कहती है कि तुझे नौकरी करना सीखा दूंगी,जिससे प्रिंसिपल और ज्यादा भड़क जाती है. वहां मौजूद लोग दोनों को बहस न करने की सलाह दे रहे हैं लेकिन दोनों के बीच बहस चलती रहती है.थोड़ी ही देर में प्रिंसिपल और टीचर की ये बहस मारपीट का रूप ले लेती है.
जानकारी के अनुसार  यह पुरा मामला थाना सिकंदरा क्षेत्र के सींगना गांव स्थित प्राइमरी स्कूल का है. शुक्रवार सुबह महिला टीचर गुंजा चौधरी स्कूल लेट पहुंची थीं.इसी बात पर प्रिंसिपल ने उन्हें टोक दिया. प्रिंसिपल के टोकने से गुंजा भड़क गई. इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई.खबर लिखे जाने तक दोनों तरफ से थाना सिकंदरा में तहरीर देदी गई है.पुलिस ने अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया है. मले की छानबीन की जा रही है.
साभार आज तक