Highlights

इंदौर

मामूली बात पर हुई मारपीट, इलाज के दौरान गई जान

  • 21 Mar 2022

पुलिस ने तीन आरोपी को किया गिरफ्तार
इंदौर।  लसूड़िया थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में हुई मारपीट का मामला सामने आया था। जिसमें इलाज के दौरान घायल की मौत होने के बाद मामला हत्या में तब्दील हो गया। पुलिस ने जांच कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला इस प्रकार बताया जा रहा है कि 18 मार्च को थाना लसुडिया पर फरियादी राजा पिता वीरेन्द्र गौर उम्र 19 साल नि. नर्सरी कालोनी ढाबली इन्दौर ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया, कि मलखान , मुकेश , सुरेश आये व भूरा पिता बने सिंह  से उसका चश्मा पहनने के लिए मांगा भूरा के द्वारा चश्मा देने से मना करने पर मुकेश ,मलखान एवं सुरेश ने बांस के डण्डे से भूरा के साथ मारपीट की जिससे भूरा के सिर में चोट आयी फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना लसुडिया पर अप.क्र.410/2022 धारा 323,294,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । दौराने ईलाज एम वाय एच हास्पिटल इन्दौर में मजरूह भूरा पिता बने सिंह की मृत्यु हो गई जिस पर प्रकरण में धारा 302 भादवि का इजाफा किया गया । प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए  पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया द्वारा प्रकरण का खुलाशा कर आरोपीयों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए , उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-2 संपत उपाध्याय द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-2  राजेश व्यास एवं सहायक पुलिस आयुक्त विजय नगर श्री राकेश गुप्ता को उक्त घटनाक्रम पर आरोपीयों की पतारसी हेतु योजनाबंद तरीके से कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए । वरिष्ठ अधिकारीयों के मार्ग दर्शन में पुलिस थाना लसुडिया पर आरोपीयों की तलाश हेतु थाना प्रभारी लसुडिया संतोष दूधी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई टीम द्वारा आरोपीयों की विभिन्न स्थानों पर पतारसी करते थाना चंदन नगर क्षेत्र से आरोपीयान 1.मलखान पिता रमेश चौहान उम्र 22 साल नि. कालिन्दी गोल्ड सांवेर रोड इन्दौर स्थायी पता सतवाडा गांव तह. भीकन गांव जिला खरगौन 2.मुकेश पिता देवी सिंह नायक उम्र 27 साल नि. कालिन्दी गोल्ड सांवेर रोड इन्दौर स्थायी पता सतवाडा गांव तह. भीकन गांव जिला खरगौन 3.सुरेश पिता देवी सिंह नायक उम्र 29 साल नि.म.नं.18 सिंगापुर ग्रीन व्यु प्रीमियम एन एक्स इन्दौर को गिरफ्तार किया गया ।