देर रात से सुबह तक बिजली कंपनी के पास आई 720 शिकायत
इंदौर । रविवार दोपहर बाद हुई मामूली बारिश इसके साथ चली तेज हवा के कारण बिजली कंपनी के कामकाज में तकनीकी खराबी आ गई । इसके चलते हुए कई क्षेत्रों में बत्ती गुल हो गई । कंपनी के पास रविवार की शाम से सोमवार तक बत्ती गुल होने की 720 शिकायतें आई है ।
रविवार दोपहर बाद मौसम ने एकदम करवट बदली थी । आसमान में बादल घिर आए थे और फिर बारिश शुरू हो गई थी । यह बारिश कोई बहुत जोरदार बारिश नहीं हुई थी । मामूली बारिश ही थी लेकिन इस बारिश के साथ में हवा भी चली थी । इसने मौसम को खुशहाल बना दिया था । इस खुशहाली के बीच में इस बारिश और हवा के कारण बिजली कंपनी के कार्य की व्यवस्था में व्यवधान पैदा हो गया ।
शहर की कई कॉलोनी में कल शाम से बिजली का आना और जाना शुरू हो गया । बार-बार बिजली जा रही थी और फिर थोड़ी देर बाद आ रही थी । यह सिलसिला रात भर चलता रहा । एरोड्रम रोड की कॉलोनी में सबसे ज्यादा शिकायत सामने आई है । वहां पर कई कॉलोनी में तो कल शाम से जो बिजली गई तो वह देर रात को ही लौट सकी ।
इसके अलावा भी शहर के अन्य क्षेत्रों में भी लोग बिजली की आवाजाही से हैरान परेशान होते रहे । मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि मामूली बारिश और तेज हवा के कारण बहुत सारे फीडर में तकनीकी खराबी आ गई थी । इस स्थिति में सात फीडर में ज्यादा समस्या सामने आई । इसके चलते हुए बिजली गुल होने जैसी स्थिति बन गई । बिजली कंपनी के पास कल शाम से लेकर आज सुबह तक की अवधि में बत्ती गुल होने की 720 शिकायत दर्ज हुई है । इन शिकायतों के समाधान की दिशा में कार्य अभी भी जारी है । जिन फीडर में खराबी आई थी उनमें से कुछ की खराबी को सुधार लिया गया है और कुछ की खराबी को सुधारने का प्रयास किया जा रहा है ।
इंदौर
मामूली बारिश, हवा और तकनीकी खराबी से हो गई बत्ती गुल
- 26 Sep 2023