घटना के बाद आरोपी गुजरात भागे, एक को पुलिस ने पकड़ा
इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में बीएसएफ सब इंस्पेक्टर के बेटे की हत्या के एक आरोपी को गुजरात से पकड़ा है,उसके साथी की तलाश की जा रही है। ये दोनों अजय के दोस्त हैं। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह मृतक से उनका मामूली विवाद हो गया था, जो मारपीट में बदल गया। इसके बाद उसकी हत्या कर दी और भाग निकले।
उमंग पार्क में रहने वाले रामअवतार शर्मा बार्डर पर तैनात बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर हैं। उनके बेटे अजय शर्मा की रक्त रंजित लाश एरोड्रम पुलिस ने तिरुमाला व हाईलिंक टाउन शिप के पास एक मैदान से बरामद की थी। पुलिस ने छानबीन की तो अजय के मोबाइल की काल डिटेल निकाली गई। अजय काल सेंटर में काम करता था। उसकी काल डिटेल में कई नंबर निकले इन नंबरों की जानकारी निकाली गई तो उसके दोस्त ही संदेही के रुप में सामने आए। पुलिस ने उन्हें काल किया तो वे मोबाइल बंद कर गायब हो गए। पुलिस ने संदेहियों की तलाश की।
पहले गला घोंटा, फिर सिर पर किए वार
अजय के एक दोस्त राकेश गोस्वामी की लोकेशन गुजरात में मिली, इस पर पुलिस टीम ने उसे धरदबोचा। उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि अजय राकेश और सिद्धू के अजय की एक्टिवा से ही सुपर कारीडोर के लिए रवाना हुए थे। इन तीनों के बीच बहस हो गई। बहस विवाद में बदल गई तब राकेश और सिद्धू ने मिलकर अजय का गमछे से गला घोटकर मार डाला। उसे घसीट कर स्पाट पर ले गए और वहां ये तय करने के लिए कि वह मर चुका है या फिर जिंदा है। उसके सिर पर ईंट से वार कर दिए।
एक आरोपी की महाराष्ट्र में तलाश
उसके बाद आरोपी एक्टिवा वहीं छोड़कर फरार हो गए। बताते हैं कि दोनों गुजरात भाग गए थे। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर राकेश गोस्वामी को दबौच लिया लेकिन सिद्धू वहां से फरार होकर महाराष्ट्र भाग गया। पुलिस महाराष्ट्र में उसकी तलाश कर रही है।
इंदौर
मामूली विवाद में की थी दोस्तों ने की थी बीएसएफ एसआई के बेटे की हत्या
- 11 Apr 2022