Highlights

इंदौर

मामूली विवाद में जानलेवा हमला, मजदूर को मारा चाकू, गंभीर

  • 19 Apr 2024

इंदौर। मामूली विवाद में बदमाश ने घर के सामने रहने वाले मजदूर पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है।
भंवरकुआ पुलिस को फरियादी सुंदर पिता छोटेलाल कोल निवासी श्यामूू की बिल्डिंग पालदा ने बताया कि मैं मजदूरी करता हूं। इसी बिल्डिंग में आरोपी धीरज पिता हुकमचंद रहता है। गुरुवार सुबह 6 बजे मैं घर से बाहर निकला तो सामने से आ रहे धीरज ने मुझे रोकते हुए कहा कि तुम्हारे बच्चे सडक़ पर खेलते रहते हैं, उन्हें समझाओ। इस पर मैंने धीरज से कहा कि मैं बच्चों को समझा दूंगा। इसी बात पर धीरज ने दाहिनी गाल, बाएं हाथ की कलाई पर चाकू मार दिया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।