Highlights

राज्य

मामूली हादसे के बाद तनाव, दो समुदायों के बीच संघर्ष की स्थिति बनी, दोपहर से रात तक चला थाने का घेराव

  • 17 Oct 2024

डबरा। डबरा में स्कूटी से टकराने को लेकर बुधवार दोपहर से शुरू हुआ विवाद शाम होते-होते वर्ग संघर्ष में बदल गया। रात में ग्वालियर से एडिशनल एसपी सहित तीन सर्कल के एसडीओपी और भारी संख्या में पुलिस बल डबरा पहुंचा। पुलिस ने दोनों पक्षों से आवेदन लेने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ।
दरअसल, विवाद की शुरुआत दोपहर में उस समय हुई, जब मनोज पांडे और उनका बच्चा राज पांडे इलेक्ट्रिक स्कूटी से जा रहे थे। स्कूटी दीपक जाटव से टकरा गई और विवाद गहराता चला गया। जमकर मारपीट हुई। उसके बाद समाज के लोग और भीम आर्मी के सदस्य सिटी थाने पहुंच गए। देखते देखते भीड़ बढ़ती चली गई। शाम तक हंगामा चला। मामले को संभालने के लिए एसडीओपी विवेक शर्मा, थाना प्रभारी यशवंत गोयल लगे रहे। इस बीच थाने के गेट पर एक युवक से अचानक मारपीट कर दी गई। इसके बाद हालात और बिगड़ गए। भीम आर्मी के लोग प्रदर्शन और जाम की बात करने लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी देहात निरंजन शर्मा, एसडीएम दिव्यांशु चौधरी, तहसीलदार विनीत गोयल, घाटीगांव एसडीओपी संतोष पटेल, भितरवार एसडीओपी जितेंद्र नगायच, देहात थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश, बिलौआ थाना प्रभारी इला टंडन, बेलगढ़ा थाना प्रभारी अजय सिकरवार, करहिया थाना प्रभारी देवेंद्र लोधी सहित पुलिस लाइन से बल डबरा बुला लिया गया। हंगामा बढऩे लगा तो दूसरे पक्ष से भी 100 से ज्यादा युवा इकट्?ठा हो गए और नारेबाजी करने लगे। इस दौरान पुलिस ने थाने के गेट पर ही उन्हें रोक लिया। उसके बाद चर्चाओं का दौरा शुरू हुआ तो भीम आर्मी के सदस्य भी पुलिस से चर्चा के बाद चले गए। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से आवेदन लिए हैं। दोनों पक्षों के मेडिकल भी कराए गए हैं।
मामले में एडिशनल एसपी देहात निरंजन शर्मा का कहना था कि एक्सीडेंट के विवाद में दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। अब स्थिति नियंत्रण में है। किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय स्थिति निर्मित नहीं हुई। पुलिस मुस्तैद है।