हमलावरों ने सिर और छाती में सब्बल-डंडे मारे; खंडवा के गांव में तनाव
खंडवा। खंडवा में 16 साल के लडक़े की हत्या कर दी गई। हमलावरों ने उसके सिर और छाती में सब्बल और डंडों से मारा। बुधवार को घटना के चौथे दिन किशोर की मौत हो गई। वह इंदौर में भर्ती था। किशोर की मौत की खबर लगते ही पलासी गांव में तनाव फैल गया। गांव में पुलिस तैनात करना पड़ी है।
मारपीट का आरोप गांव के शंकर गुर्जर और उसके दो दामाद पर है। धनगांव थाने की पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है। किशोर का शव आज शाम तक इंदौर से उसके गांव पलासी पहुंचेगा।
मामला 15 जून की शाम का है। पलासी गांव के शंकर गुर्जर और हेमू गुर्जर के बीच फोन पर बात करते हुए कहासुनी हो गई थी। शंकर ने अपने रिश्तेदारों को बुला लिया। उसके दो दामाद- पोखर निवासी प्रवीण गुर्जर और बंझर निवासी विशाल गुर्जर भी आ गए। सभी ने एकराय होकर हेमू घर धावा बोला। उनके हाथ में मोटा ल_ (बैलगाड़ी का खरालिया) और सब्बल थी। हेमू के घर के बाहर उसका भांजा अंकित खड़ा हुआ था। आरोपियों ने अंकित पर ही हमला कर दिया।
लोग बचाने आए, हमलावरों ने उन्हें धमका दिया
घर की महिलाओं ने शोर मचाया तो गांव वाले इक_ा हो गए। लेकिन, हमलावरों ने उन्हें धमका दिया कि जो भी बचाने आएगा, वे उसे भी मार डालेंगे। उन्होंने अंकित के सिर और छाती पर सब्बल से वार किए। उसका सिर फोड़ दिया। गांव में काफी देर तक आतंक मचाया और निकल गए। महिलाओं ने डायल 100 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अंकित को धनगांव अस्पताल में दिखाया। यहां से खंडवा लाए और फिर इंदौर रेफर कर दिया गया। वह इंदौर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती था। अंकित परिवार का खेती - किसानी में हाथ बंटाता था।
परिजन बोले- पुलिस ने पैसे लिए, आरोपी पक्ष की महिलाओं ने भी पत्थर फेंके थे-
अंकित के परिजन का आरोप है कि धनगांव पुलिस को शंकर गुर्जर ने 1 लाख रुपए दिए है। घटना वाले दिन ही पुलिस को उन्हें गिरफ्तार कर लेना था। लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस ने सिर्फ 3 लोगों को उठाया है, जबकि उनके घर की महिलाओं ने भी ईंट और पत्थर उठाकर फेंके थे। धनगांव टीआई विजय वर्मा ने कहा कि हत्याकांड में शामिल 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। जांच की जा रही है।
खंडवा
मामा से फोन पर कहासुनी के बाद नाबालिग भांजे की हत्या
- 20 Jun 2024