Highlights

इंदौर

मामला 70 करोड़ की 70 किलो एमडी ड्रग का...  एक और आरोपी अहमदाबाद से गिरफ्तार

  • 13 Oct 2021

अब तक 36 की हो चुकी है गिरफ्तारी
इंदौर। पुलिस ने अहमदाबाद कोर्ट से ट्रांसिट रिमांड पर आरोपी मो. हुसैन उर्फ मो. टेम्पो शेख पिता मुन्ना भाई शेख उम्र 50 साल को गिरफ्तार किया।पुलिस द्वारा बताया गया कि पकड़ा गया आरोपी अब तक करीब 8 करोड से अधिक रूपयों की एम.डी. ड्रग्स,  गुजरात के अहमदाबाद व अन्य शहरों में खपा चुका हैं।
आरोपी मोहम्मद हुसैन पर पहले से  हत्या, चौरी, लूट, डकैती, अवैध हथियार जैसे 24 गम्भीर अपराध पंजीबद्ध हैं,आरोपी ने म.प्र सहित महाराष्ट्र, गुजरात के कई शहरों में छुपकर  फरारी काटी,पुर्व में पकड़े गये आरोपियों से की गई पूछताछ में  मोहम्मद हुसैन के तस्करी करने का खुलासा हुआ था।
ड्रग्स के मामले मेें पूर्व में गिरफ्तार 35 आरोपीयों मे से आरोपी अय्युब व दिनेश अग्रवाल एवं ए.सी. भाई उर्फ अशफाक से सख्ती से पूछताछ मे आरोपी मो. हुसैन उर्फ मो. टेम्पो शेख को एम.डी. ड्रग्स सप्लाई करना बताया था जिस पर क्राईम ब्रांच के प्रकरण दर्ज किया गया था। आरोपी अपराध कायम होने के दिनांक से फरार चल रहा था। जिसे अहमदाबाद क्राईम ब्रांच पुलिस ने आम्र्स एक्ट के अपराध मे गिरफ्तार कर कोर्ट पेश किया था।
जब भी आता तो ड्रग्स लेकर आता
इंदौर पुलिस ने अहमदाबाद कोर्ट से ट्रांसिट रिमांड पर आरोपी मो. हुसैन उर्फ मो. टेम्पो शेख पिता मुन्ना भाई शेख उम्र 50 साल निवासी 6/122 परीक्षितलाल नगर बेहरपुरा ग्राम धानी लिमडी अहमदाबाद(गुजरात) को गिरफ्तार कर इंदौर कोर्ट मे पश किया बाद आरोपी का पुलिस रिमांड लेकर सख्ती से पूछताछ की गई,जिसमे आरोपी मो. हुसैन उर्फ मो. टेम्पो शेख ने बताया की क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा पूर्व मे गिरफ्तार आरोपी अय्युब व दिनेष अग्रवाल एवं ए.सी. भाई उर्फ अशफाक तस्कर इंदौर से जब भी आता था तो करीब 1 किलो एम.डी. ड्रग्स लेकर आता था जो बडौदा में ,सुरत में तथा अहमदाबाद में आरोपी मो. हुसैन उर्फ मो. टेम्पो शेख और फिरोज पिता हनीफ भाई को माल तस्करी के लिये देता था और मो. हुसैन उर्फ मो. टेम्पो शेख उस माल को अन्य जगहो पर खपाने का काम करता था।
महंगे शौक के लिए तस्करी
आरोपी करीब 8 करोड से अधिक रूपयों का एम.डी. ड्रग्स खपा चुका है एवं स्वयं भी ड्रग्स का उपयोग करता था, अपने महंगे शौक पुरा करने के लिए ड्रग्स की तस्करी करता था। परन्तु फिरोज को करीब 7-8 महीने पहले अहमदाबाद क्राँईम ब्रांच नें 2 से ढाई किलो ड्रग्स से साथ पकडा, जो अभी जेल मै है। जब इंदौर क्राईम ब्रांच की टीम ने आरोपी अय्युब को उसकी पार्किगं मुबंई से पकडा था। तब आरोपी मो. हुसैन उर्फ मो. टेम्पो शेख उसके साथ ही था लेकिन मै मौका देखकर वहाँ से भाग गया था। तब से आरोपी मो. हुसैन उर्फ मो. टेम्पो शेख अहमदाबाद अपने घर पर भी नही रहा और फरार चल रहा था। आरोपी ने पूछताछ मे पूर्व मे गिरफ्तार आरोपी अय्यूब के अन्य साथी तस्करों के नामो का खुलासा किया है जिसकी तलाश इंदौर क्राईम ब्रांच द्वारा कि जा रही है।