Highlights

इंदौर

मामला अज्ञात महिला की लाश मिलने का ... शादी के दबाव में युवक ने की थी हत्या

  • 24 Jan 2024

इंदौर। 17 जनवरी को खान कालोनी में  रहवासियो ने पुलिस को एक अज्ञात महिला के शव पड़े होने की सूचना दी थी।सूचना मिलने पर कोतवाली  पुलिस ने मौके पर पहुंचकर  शव का पंचनामा बनाया ओर जांच में जुट गई।
एसडीओपी दिलीप चौधरी ने बताया कि  महिला का फोटो सोशल मीडिया पर डाला था जिससे उसकी शिनाख्त  सुनिता निवासी पीठ रोड रहवासी के रूप में हुई। सूचना तंत्र से पता चला मृतिका सुनीता का खान कालोनी निवासी विकास कोरिया के वँहा आना जाना था जब पुलिस विकास को उठा कर लाई ओर उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया सुनीता मुझ पर बार-बार शादी के लिए दबाव बना रही थी जिससे हमारा विवाद रेल्वे पटरी पर हुआ मेरे द्वारा सुनीता को पेट में मुक्का मारने ओर सर पर लोहे की पत्ती मारने से सुनीता की मृत्यु हुई है।हत्या  का खुलासा करने में महू थाना प्रभारी संजय द्विवेदी ओर उनकी टीम का सराहनीय  योगदान रहा।