इंदौर। चदंन नगर इलाके में शनिवार को एक ई रिक्शा चालक को दो लडक़ो ने जवाहर टेकरी के यहां पर इंजेक्शन लगा दिया था। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसके दो परिचित युवकों को ही पकड़ा है। आरोपियो से पूछताछ की जा रही है। चंदन नगर पुलिस ने प्रजाप्रत नगर में रहने वाले ई रिक्शा ड्रायवर को इंफेक्टेट इंजेक्शन लगाने वाले दो आरोपियों को पकड़ लिया है। दोनो आरोपी उसके परिचित ही निकले। बुधवार को ड्रायवर को थाने बुलाकर पहचान कराई गई। पुलिस आरोपियों से अभी पूछताछ कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है। कि दोनो इंजेक्शन कहां से लेकर आए थे। पुलिस इस मामले में पूरी कड़ी जोड़ रही है। जल्द इस मामले में खुलासा करेगे।
इंदौर
मामला इंजेक्शन लगाने का... ई रिक्शा ड्रायवर के परिचित ही निकले आरोपी
- 01 Aug 2024