Highlights

इंदौर

मामला ईओडब्ल्यू के छापे का ... टाउन कंट्री प्लानिंग के कई अफसर और कर्मचारी संदेह के घेरे में मानचित्रकार के पास मिले इंदौर की प्लानिंग के दस्तावेज

  • 02 Oct 2021


इंदौर। ईओडब्ल्यू उज्जैन की टीम द्वारा टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के मानचित्रकार विजय दरियानी के यहां की गई छापामार कार्रवाई में जब्त किए गए दस्तावेजों की जांच जारी है। वहीं विजय दरियानी के कुछ अन्य साथी भी संदेह भी संदेह के घेरे में हैं। बताया जाता है कि कई बिल्डर्स से दोस्ती और इंदौर की प्लानिंग की फाईलें दरियानी के घर से मिलने के बाद मामले में नया मोड़ आ गया है।
देवास में पदस्थ टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के मानचित्रकार विजय दरियानी के देवास-इंदौर निवास पर उज्जैन ईओडब्ल्यू ने गुरुवार को छापे मारे थे। करीब 14 घंटे चली सर्चिंग की कार्रवाई में अहम दस्तावेज के साथ ही करोड़ों की अघोषित संपंति भी मिली। 2031 की इंदौर व देवास की मास्टर प्लानिंग के नक्शे भी दरियानी के घर से मिलने के बाद मामले में नया मोड़ आ गया है। लग्जरी लाइफ  जीने वाला दरियानी के बारे में बताते हैं कि वह कई प्रसिद्ध बिल्डर्स के संपंर्क में था। वह इस तरह की प्लानिंग की जानकारी लागू होने के पहले ही उन्हें उपलब्ध करवा देता जिससे उसे करोड़ों रुपए का फायदा होता था। दरियानी के 10 बैंक खातों की जानकारी सामने आई है। इनको खंगालने में भारी पैसा और अन्य रहस्य सामने आने की संभावना है। ये भी पता चल सकता है कि कब किसने दरियानी को कितना पैसा दिया था।
पांच साल पहले हुआ था ट्रांसफर
एसपी दिलीप सोनी के मुताबिक दरियानी के घर में इंदौर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की कई फाईलें मिली हैं। इससे कई शक हो रहे हैं क्योंकि करीब पांच साल पहले ही दरियानी का इंदौर से देवास से ट्रांसफर हो चुका था। इसके बाद भी उसके पास से इंदौर की फाइले मिलना बेहद आश्चर्यजनक है। अब इस बात की भी जांच की जाएगी कि इंदौर के दफ्तर में उसके कौन अफसर और कर्मचारी हैं जिनके जरिए दरियानी इंदौर की फाइलें लेता था।
इंदौर से जुड़े तार जुडऩे की पड़ताल
दरियानी के घर से इंदौर की कई फाइलें मिली हैं,उसके खिलाफ पद के दुरुपयोग का प्रकरण भी अलग से दर्ज किया जाएगा। देवास में रहते हुए इंदौर में किस-किस से उसके तार जुड़े हुए हैं,इसकी भी पड़ताल की जाएगी। उसके घर से ऐसे कई दस्तावेज मिले हैं जिन पर उसका नहीं दूसरों का नाम दर्ज है,ऐसे सभी लोगों को नोटिस दे दिया गया है। उन्हें भी इस केस में आरोपी बनाया जाएगा।