Highlights

इंदौर

मामला ऑटो पाटर््स कारोबारी पर चाकू मारकर लूटपाट का, तीन लुटेरे गिरफ्तार, मुख्य षडय़ंत्रकारी फरार

  • 17 Sep 2021

हम्माली की आड़ में रची सेठ को लुटने की साजिश
इंदौर। ऑटो पाटर््स व्यापारी व कर्मचारी पर चाकू से हमलाकर बाइक सवार बदमाश बैग लूट कर चंपत हो गए थे। पुलिस ने सैकड़ों फुटेज खंगालने और 70 बाइक की जांच पड़ताल के बाद लुटेरों तक पहुंची। पुलिस ने तीन लुटेरे गिरफ्तार कर लिए है, जबकि मुख्य षडय़ंत्रकारी फरार है, जो हम्माली का काम करता है।
छोटी ग्वालटोली पुलिस ने बताया कि एक सितम्बर की रात अरोरा बेट्री दुकान के सामने छोटीग्वालटोली किबे कंपाउण्ड के सामने बाइक सवार तीन बदमाश ने पारस ऑटो पार्टस के मालिक अमन पिता प्रहलाद राय तथा आकाश के साथ लूट करने की नियत से अमन राय पर चाकू से हमला कर उनका बैग लूट भाग निकले थे। इस वारदात के बाद पुलिस ने घटना स्थल व उसके आस-पास के सैकडों सी.सी.टी.वी. कैमरों के फुटेज खंगाले साथ ही शहर के चौराहे पर स्थित आर.एल.वी.डी. कैमरों के फुटेज भी देखे। इसके साथ ही एक संदिग्ध मोटर सायकल हीरो एच.एफ. डीलक्स वी.जेड सिरीज की पते में आई। इसके बाद ब्लू-ब्लैक कलर के पट्टे वाली 70 गाडिय़ों की जानकारी निकाली। पुलिस ने बताया कि जांच पड़ताल के बाद उक हमलावर पीडि़त की दुकान पर हम्माली व माल लाने-ले जाने वाले हेमंत पिता भोला उर्फ विष्णु सालवी निवासी दिग्विजय सिंह नगर (मल्टी) अहीरखेडी के रूप में हुई।
हेमंत की पहचान होने के बाद पुलिस ने उसके साथी अभिषेक पंवार पिता कमल पंवार निवासी बिचौली मर्दाना, अरविंद उर्फ बारीख पिता मदनलाल पटोले निवासी बिचौली मर्दाना हाल तेजाजीनगर थाने के पीछे और गौरव पिता मनोहरलाल वर्मा निवासी राजनगर को पकड़ा, जिनसे वारदात में प्रयुक्त गाड़ी जब्त की गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लूट की साजिश हेमंत सालवी व गौरव वर्मा ने रची थी, ये किबे कंपाउण्ड में हम्माली एवं माल डिलीवरी का कार्य करते है। इनका कहना था कि उक्त दुकान के मालिक अक्सर रात में घर जाते हैं। पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी हेमंत अब भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि हेमंत व अरविंद आदतन अपराधी है, इनके खिलाफ विभिन्न थानों में केस दर्ज है। इन दोनों की पहचान बडवाह जेल में बंद रहने के दौरान हुई थी। इसके बाद साथ मिलकर अपराध करने लगे।