Highlights

इंदौर

मामला क्रिप्टो करेंसी एप से धोखाधड़ी का ... पकड़ाए आरोपी लैपटाप व मोबाइल जब्त, सायबर सेल ने दस्तावेज भी कब्जे में लिए

  • 02 Dec 2021

इंदौर। क्रिप्टो करेंगी एप के जरिए जापानी निवेशकों से करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी के पकड़ाने के बादउससे हुई पूछताछ के आधार पर सायबर सेल पुलिस लगातार जांच कर रही है। सायबर सेल ने आरोपी को रिमांड पर लिया है। बुधवार को पुलिस ने आरोपी के लैपटाप व मोबाइल जब्त किए हैं। आरोपित को लेकर उसके दफ्तर व घर भी गई थी, यहां से टीम को कुछ दस्तावेज भी मिले हैं,जिसमें क्रिप्टो करेंसी से संबंधित एप व उसके पार्सवर्ड लिखे हुए थे, साथ ही जिस जापानी वालेट से धोखाधड़ी की, उसकी तकनीकी जानकारी भी इन दस्तावेजों में है।
एसपी जितेन्द्र सिंह राज्य साइबर सेल  के अनुसार आरोपी संदीप गोस्वामी निवासी सागर से धोखाधड़ी के मामले में कई तकनीकी जानकारी हासिल की जा रही है। आरोपित ने जापानी क्लाइंट व जापानी एप वालेट के संचालक रियोत केशी कुबो के एप में तकनीकी रूप से सेंधमारी कर बिटक्वाइन और ईथर क्वाइन निकाले और उसे वजीरेक्स एप का उपयोग कर मां और पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर रुपये निकाल लिए थे। इसकी शिकायत इंदौर की साफ्टवेयर कंपनी चलाने वाले व एप डेव्लपर पीयूष सिंह ने की थी।