इंदौर। युवक द्वारा परेशान किए जाने से तंग आकर खुड़ैल थाना क्षेत्र में रहने वाली कॉलेज छात्रा ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। इस मामले में हंगामे के बाद पुलिस ने आरोपी अस्मत और उसके पिता सहित अन्य पर लव जिहाद सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया कर उन्हें गिरफ्तार किया। दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है।
खुड़ैल थानांर्गत काजी पलासिया निवासी 18 वर्षीय जया शर्मा ने मंगलवार रात जहर खाकर आत्महत्या कर ली थीं। आरोपी अस्मत छात्रा पर मतांतरण कर निकाह के लिए दबाव बना रहा था। उसने छात्रा को बदनाम करने और आत्महत्या कर फंसाने की धमकी दी थी। अस्मत की धमकी से डरकर छात्रा ने कालेज आना बंद कर दिया था। छात्रा के पिता ने उससे मोबाइल ले लिया, ताकि अस्मत कॉल या मैसेज न कर पाए, लेकिन अस्मत छात्रा के ताऊ के फोन पर कॉल और धमकी भरे मैसेज करने लगा। मंगलवार को भी उसने मैसेज किए तो परेशान छात्रा ने जहर खा लिया। पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद अस्मत और उसके पिता शब्बीर हुसैन को गुरुवार को महू की अदालत में पेश किया। सुनवाई के बाद दोनों को जेल भेज दिया। टीआइ अजय गुर्जर के अनुसार, अस्मत के फोन से मैसेज, नंबर और गैलरी डिलीट पाए गए हैं। साइबर एक्सपर्ट की मदद से फोन का डाटा रिकवर करवाया जाएगा। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
इंदौर
मामला कॉलेज छात्रा की खुदकुशी का ... आरोपी और उसके पिता को भेजा जेल
- 21 Apr 2023