Highlights

इंदौर

मामला ज्योतिष के घर डकैती का ... गिरफ्त में आए आरोपियों से कड़ी पूछताछ

  • 18 Feb 2022

इंदौर। भंवरकुआ थाना क्षेत्र के भोलाराम उस्ताद मार्ग पर ज्योतिष जय प्रकाश वैष्णव के घर करीब तीन माह पूर्व दिनदहाड़े हई डेढ़ लाख रुपए की डकैती के चार फरार आरोपियों को बड़वाह पुलिस ने डाका डालने की योजना बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया। तार आरोपियों में डकैती का मास्टर माइंड भी शामिल हैं। इनसे पिस्टल और कट्टे भी बरामद हुए हैं। आरोपियों पर पुलिस ने इनाम भी घोषित किया था। पुलिस अब आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि इन्होंने कहां-कहां पर फरारी काटी थी।
बड़वाह थाना प्रभारी जगदीश गोयल ने बताया कि पुुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए चार आरोपियों को गिर तार किया है। इनका एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग काटकूट रोड पर फारेस्ट नाके के पास जंगल में इंदौर रोड पर पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर तीन पुलिस टीमों का गठन किया। टीमों को पैदल छुपते हुए घटना स्थल के पास तक पहुंचने के लिए बताया गया। पुलिस टीम ने पहुंचकर दूर से देखा तो कुछ लोगों की आवाज आ रही थी। पुलिस टीम ने बदमाशों को सरेंडर के लिए कहा। परंतु बदमाश भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर चार बदमशों को पकड़ा गया। जबकि एक बदमाश फरार हो गया।
पकड़ मे आए बदमाशों ने अपना नाम गौतम पिता रमेशचंद्र बेनीवाल निवासी ग्राम ढाबा, फय्यूम पिता जमील अहमद निवासी छापेडा, आकाश पिता सत्यवीर निवासी सातलखेडी और दीपक पिता बाबूलाल गुर्जर निवासी ढाबा जिला कोटा राजस्थान बताया। भाग जाने वाले व्यक्ति का नाम इशरत बताया गया। आरोपियों की तलाशी लेने पर कट्टा और चाकू मिले। पुलिस थाने में पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि साथियों साथ 18 नवंबर 21 को भोलाराम उस्ताद मार्ग भंवरकुआ इंदौर में श्वेता वैष्णव के घर दिन में पिस्टल व चाकू की नोक पर महिलाओं को बंदी बनाकर डकैती की थी। घटना के बाद से आरोपित फरार चल रहे थे।
ऐसे बनाई थी पेट्रोल पंप लूटने की योजना
पुलिस ने बताया कि आरोपी आपस में बात कर रहे थे कि इंदौर में की गई लूट में माल कम मिला था जो खर्च हो गया है। यदि पकड़े गए तो जमानत में बहुत पैसे लगेंगे। इंदौर रोड पर पेट्रोल पंप के कर्मचारी रात्रि आठ से नौ बजे के बीच रुपये लेकर बैंक में जमा करने जाते हैं। उसके पहले पेट्रोल पंप लूटना है। तब तक किसी को पता न चले इसलिए यही झाडिय़ों में छुप कर बैठे रहो।
वापस राजस्थान भागने की फिराक में थे
इनमें से एक व्यक्ति जिसको सभी फय्यूम के नाम से पुकार रहे थे वह गौतम व आकाश नाम के बदमाश को बता रहा था कि तुम सीधे पेट्रोल पंप की आफिस में घुस जाना और पैसे उठा लेना। दीपक तुम पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ खड़े रहना। यदि पुलिस आ जाए तो अंदर गौतम और आकाश को खबर कर देना। मैं और इशरद बच्चा हम दोनों पेट्रोल पंप के कर्मचारी पर निगरानी रखेंगे। यदि किसी ने हरकत की तो हम उसको पिस्टल अड़ाकर कंट्रोल करेंगे। नहीं हुआ तो गोली मारकर पैसा लूट कर भाग जाएंगे। वहां से निकलने के बाद सभी लोग अपने-अपने रास्ते इंदौर पहुंचकर सरवटे बस स्टैंड पर मिलेंगे और कोटा वाली बस में बैठकर वापस राजस्थान निकल जाएंगे।
राजस्थान में दर्ज है अपराध
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ राजस्थान के अलग-अलग थाने में आपराधिक प्रकरण दर्ज है। उनके खिलाफ बड़वाह पुलिस थाने में भी प्रकरण दर्ज किया गया है। एसडीओपी विनोद दीक्षित के मार्गदर्शन व टीआई गोयल के नेतृत्व में बनी टीम में उपनिरीक्षक रामआसरे यादव, मिथुन चौहान, सुनील जामले, सहायक उपनिरीक्षक अब्दुल हफीज, दिनेश उपाध्याय, योगेश शिंदे, कालूराम बदनावरे, मुकेश तिरोले, आरक्षक रिपुसुदन, योगेश, संदीप, योगेश शामिल थे।
फैजल था मास्टर माइंड
आरोपियों फय्यूम उर्फ फैजल उर्फ फैजल शूटर,गौतम,आकाश और दीपक गुप्ता ने पूछताछ में बताया कि इस गैंग ने ही भंवरकुआ में पिस्टल की नोक पर महिलाओं को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। इस वारदात का मास्टर माइंड फय्यूम उर्फ फैजल शूटर बताया गया है। फरार होने वाले आरोपी का नाम इशरत पता चला है,वह दो हत्याओं का आरोपी भी है।
इंदौर में ऐसे की थी वारदात
उल्लेखनीय है कि 18 नवंबर 2021 को दिन दहाड़े भोलाराम उस्ताद मार्ग पर रहने वाले ज्योतिष जय प्रकाश वैष्णव के घर में करीब आधा दर्जन सशस्त्र डकैतों ने धावा बोला। आरोपियों ने वैष्णव की पत्नी और बेटियों के साथ ही नौकरानी और किराएदार युवती को भी बंधक बना लिया था। डकैतों ने घर में घुसते ही पूछा था कि 9 करोड़ रुपए कहां रखे हैं। परिजनों ने जब इस बात से इनकार किया तो डकैतों ने पूरा घर खंगाला और डेढ लाख रुपए नकदी लेकर फरार हो गए थेे।
जाकिर को पुलिस ने पकड़ा था
पुलिस ने तमाम फुटेज आदि की पड़ताल की और डकैतों को आसरा देने वाले जाकिर को खजराना से गिरफ्तार किया। तब उसने ये रहस्य उजागर किया था कि आरोपी राजस्थान के हैं। इसके बाद पुलिस ने राजस्थान के कई गांव कस्बों में छानबीन की उसके बाद दो आरोपियों समीर पिता शकील खान उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम सातल खेड़ी थाना सुकेत हाल मुकाम रामगंज मंडी जिला कोटा और विमल पिता सत्यवीर सिंह राजोरिया उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम सातल खेड़ी थाना सुकेत जिला कोटा को गिरफ्तार किया था।
राजस्थान तक गई थी पुलिस
शेष आरोपी फरार थे। इनकी तलाश में पुलिस राजस्थान तक गई। लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। अब यही डकैत गैंग बड़वाह में पेट्रोल पंप पर डकैती के पहले पकड़ा गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। कई और वारदातों का सुराग मिलने की संभावना है।