इंदौर। पिछले दिनों इंदौर शहर में हुई युवकों की मौत के मामले में अब तक की पुलिस जांच में एक बात तो स्पष्ट हो ही चुकी है कि ये मौतें जहरीली शराब से नहीं हुई है। लेकिन युवकों के शरीर में जहर पाया गया। इस बात से पुलिस इंकार नहीं कर रही है क्योंकि शार्ट पीएम रिपोर्ट में युवकों के शरीर में जहर की पुष्टि हुई है।
थाना एरोड्रम क्षेत्र के अंतर्गत पैराडाइज बार मैं शराब पार्टी करने के बाद चार युवकों की मौत हो गई थी वही एक युवक अभी भी गंभीर अवस्था में भर्ती है दो अन्य युवकों की मौत भी होना बताई जा रही है लेकिन उनके परिजन शव को अपने मूल प्रदेश महाराष्ट्र में ले गए थे जिनका पीएम भी नहीं हो पाया था लिहाजा इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम करने के अलावा किसी तरह का कोई प्रकरण भी दर्ज नहीं किया है।
अब जिन लोगों की मौत हुई है उनके शरीर में जहर तो पाया गया है लेकिन वह जहर शराब के द्वारा शरीर में गया अथवा खाने के द्वारा शरीर में गया या फिर किसी अन्य तरीके से दिया गया यह गंभीर जांच का विषय है। पुलिस के द्वारा पैराडाइज बार से शराब के जो सैंपल जप्त किए गए थे वह जहरीले नहीं पाए गए उस दिन जो भी शराब सप्लाई की गई थी उनकी खाली बोतलों से एकत्रित शराब के सैंपल भी एफएसएल टीम ने जप्त किए थे उस शराब में भी जहर की पुष्टि नहीं हुई है। इसके बाद एफएसएल जांच में तो यह खुलासा हुआ है कि यह मौत जहरीली शराब से नहीं होना पाया गया है वहीं पुलिस ने मृतको के विसरा सागर लेब भेजे थे वहां से भी पता चला है कि विसरा में भी जहरीली शराब से मौत होना नहीं पाया गया। हालांकि विसरा रिपोर्ट में भी जहर की पुष्टि हुई है यह जहर किसी खाने के पदार्थ में भी मिला हुआ हो सकता है। या किसी अन्य तरीके से दिया गया फिलहाल पुलिस इस मामले में और गहन जांच-पड़ताल कर रही है।
शंका में खड़े हो रहे हैं और भी कई सवाल
अब सवाल यह पैदा होता है कि युवकों ने जहरीली शराब नहीं पी फिर उनके शरीर में जहर कैसे पाया गया क्या किसी ने अदावत निकाली या फिर किसी षड्यंत्र के तहत कोई किसी को मौत के घाट उतारना चाहता था। वह शख्स इनमें से ही कोई एक था जिसमें वह भी मौत के लपेटे में आ गया या फिर वह व्यक्ति बाहर कहीं घूम रहा है। इस पहलू पर भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
यह है पूरा मामला
इंदौर शहर में 23 और 24 जुलाई के दौरान एरोड्रम थाना क्षेत्र के अंतर्गत पैराडाइज बाऱ में लगभग आधा दर्जन युवकों ने सामूहिक रूप से शराब पार्टी करने के साथ ही वहां भोजन भी किया था इसके बाद सभी लोग वहां से चले गए। अगले दिन इनमें से ही कुछ लोग अन्य दोस्तों के साथ मरीमाता क्षेत्र में स्थित सपना बार में शराब पीने गए थे। बाद में इनकी तबीयत बिगड़ी और चार लोगों की मौत हो गई दो गंभीर रूप से अस्पताल में उपचार करा रहे थे। इनमें से तीन पुराने दोस्त थे सभी ने एक साथ पार्टी इनका एक साथी अभी भी अस्पताल में भर्ती है। जिसका डायलिसिस चल रहा है। इन चार के अलावा दो अन्य युवकों की भी मौत हुई थी जिनके परिजन बिना पीएम कराएं उनके शव ले गए थे।
23 जुलाई को यह हुआ था
पुलिस सूत्रों के अनुसार 23 जुलाई को पैराडाइज बार में स्किम नंबर 155 निवासी सागर पाटिल उसका दोस्त छोटू उर्फ सुशील तिवारी दोपहर से ही शराब पी रहे थे। बाद में इनके 5 दोस्त और आ गए रात तक शराब पार्टी चलती रही 24 जुलाई को सागर की तबीयत बिगड़ी और रात में उसकी मौत हो गई। सागर की मां महिला कांस्टेबल बताई जा रही है। वह और उसके परिजन बिना पीएम कराएं उसका शव धूलिया महाराष्ट्र लिए गए। इस दौरान 25 जुलाई को शिशिर की तबीयत बिगड़ी उसने भी दम तोड़ दिया 26 को रिंकू वर्मा व अभिषेक अग्निहोत्री बीमार हुए अगले दिन अभिषेक की मौत हो गई जबकि रिंकू अस्पताल में भर्ती है। अभिषेक पार्टी में शामिल नहीं हुआ था इसी ने कई तरह की शंका बढ़ा दी है। शिशिर और अभिषेक दोनों की ही शार्ट पीएम रिपोर्ट में जहर पाया गया। उधर 24 जुलाई को मरीमाता के सपना बार में शराब पीने के अगले दिन सचिन गुप्ता नाम के युवक की मौत हो गई थी उसकी पीएम रिपोर्ट में भी जहर मिला है। वहीँ पैराडाइज बार में 24 को शराब पीने के बाद 25 जुलाई को सचिन गुप्ता की मौत हो गई थी इसकी पीएम रिपोर्ट में भी जहर मिला है 24 जुलाई को पैराडाइज बार में शराब पीने के दौरान मोहन ठाकुर भी बीमार हुआ था।
100 लोगों ने पी थी उस दिन शराब
जिस पैराडाइज बार को लेकर यह सब घटनाक्रम चल रहा है वहां घटना वाले दिन लगभग 100 से ज्यादा लोगों ने शराब पी थी यदि शराब जहरीली होती तो और भी अधिक मौतें होती। इस मामले में पिछले दिनों एसपी इंदौर वेस्ट महेश चंद जैन भी सफाई दे चुके हैं कि जहरीली शराब से युवकों की मौत नहीं हुई है लेकिन शार्ट पीएम रिपोर्ट में पाइजन की पुष्टि होना सस्पेक्टेड है। यदि शराब में जहर होता तो अन्य लोग भी इसका शिकार होते।
DGR विशेष
मामला जहरीली शराब से हुई मौतों का.. जहर खाया पिया या फिर किसी ने दिया...?
- 30 Jul 2021