Highlights

इंदौर

मामला डीएसपी और रिटायर्ड बैंककर्मी के बीच विवाद का ... मारपीट के बाद भी इंदौर पुलिस नहीं कर रही केस दर्ज

  • 29 Dec 2021


पुलिस कमिश्नर को की शिकायत
इंदौर। लक्ष्य विहार में रहने वाले उज्जैन में लोकायुक्त डीएसपी के पद पर पदस्थ वेदांत शर्मा के खिलाफ कनाडिय़ा थाना पुलिस मारपीट के मामले में केस दर्ज नहीं कर रही है। इस मामले में रिटायर बैंककर्मी संदीप विज ने पुलिस कमिश्नर को शिकायत की है।
विज ने बताया कि 25 दिसंबर को उनके साथ डीएसपी ने मारपीट की थी। वे भी थाने गए थे लेकिन पुलिस ने उनकी नहीं सुनी। उल्टे डीएसपी का पक्ष मानते हुए गलत एफआइआर दर्ज कर ली है। कनाडिय़ा थाना पुलिस ने कमिश्नर को शिकायत के बाद भी डीएसपी के खिलाफ केस दर्ज नहीं कर रहे हैं। विज ने बताया कि डीएसपी वेदांत उनके पड़ोस में रहते हैं। घर पर निर्माण कार्य चलने के कारण कार पर धूल व कचरा गिर रहा था। वे अहमदाबाद में रहते हैं और स्टेट बैंक आफ इंडिया से असिस्टेंट जनरल मैनेजर के पद से रिटायर हैं। डीएसपी के घर धूल व कचरा गिरने को लेकर आपत्ति थी तो वे उनसे मिलने चले गए। इस दौरान डीएसपी टावेल में ही बाहर निकले और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के पास हैं। इसके बावजूद पुलिस ने डीएसपी का साथ दिया और उनके कहने पर गलत केस दर्ज कर लिया। जब वे शिकायत करने गए तो पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं की।