इंदौर। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुनाफे का लालच देकर लोगों से निवेश कराते हुए करीब पांच करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि पूरे मामले में मास्ट माइंड पूजा थापा है, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है। बताया जाता है कि पुलिस को पुलिस को पता चला है कि वह गोवा गई है। पुलिस की एक टीम गोवा रवाना हो गई है। वहां से उसे गिरफ्तार कर लाया जाएगा। उ मीद है कि पुलिस पूछताछ में कई और नए राज सामने आएंगे।
गत 15 अप्रैल को रायफल मैन सौरभ कुमार मिश्रा 19 वी आसाम रायफल, कंपनी ने एक शिकायत आवेदन राऊ पुलिस को ई- मेल से भेजा। बताया गया कि 10 फरवरी को आवेदक सौरभ कुमार के पास काव्या नाम की लडकी के मोबाईल नंबर से फोन आया और उसने श्री दादाजी ट्रेडर्स निजी कंसलेट्स कंपनी में पैसे निवेश करने के बारे में बताया और अच्छा मुनाफा लेने के लिए कहा। 11 फरवरी को आवेदक से बताए गए खाता नंबरों में 3 लाख 78 हजार रुपये निवेश के नाम पर प्राप्त कर लिये तथा बाद में आवेदक द्वारा संपर्क करने पर फोन बंद कर लिया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुुरु कर दी।
आरोपी कैलाश पिता देवीदिन मोर्या ,बिजलपुर रोड , कपित उर्फ रोहित हार्डिया पिता किशोर हार्डिया,किशनगंज,दीपक पिता मुद्रिका प्रसाद तिवारी,रीवा हाल मुकाम इन्द्रा बिल्डिंग मयूर हास्पीटल के पीछे,यज्ञदत्त शर्मा पिता मोहनलाल शर्मा,स्टेशन रोड राऊ, मुरली पिता सुदामा पाटनकर, जिला बैतूल हाल मुकाम वंदना नगर ,अनिल पिता स्व.हरदलाल सिंह यादव,ग्राम भगोरा,किशनगंज ,अमित पिता विरेन्द्र जोशी,ग्राम भगोरा, किशनगंज ,विनोद पिता स्व. त्रियोगी नारायण प्रसाद तिवारी ,रीवा हाल मुकान इन्द्रा बिल्डिंग मयूर हास्पीटल के पीछे, विशाल पिता उमेश जायसवाल ,बरलाई रोड,शिप्रा,प्रकाश पिता पूणार्नंद भट ,शुभागंन ओवेक्सी सिटी सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। तो खुलासा हुआ कि अनेक लोगों से इस तरह निवेश कराते हुए करीब 5 करोड़ रुपए की ठगी की गई है।
इस मामले में अभी तक 15 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पूजा थापा को भी गिर तार करने के लिए पुलिस टीम गोवा रवाना हो गई है। आरोपियों से पूछताछ में सैकड़ों लोगों से 5 करोड़ से ज्यादा की ठगी सामने आ चुकी है। राऊ पुलिस इस मामले में अभी जांच कर रही है। कई फरार आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।
इंदौर
मामला निवेशकों से पांच करोड़ की धोखाधड़ी का ...मास्टर माइंड पूजा की गोवा में तलाश
- 23 Apr 2022