Highlights

इंदौर

मामला नकली दस्तावेज बनाने का ... देवीलाल के घर की तलाशी में मिले दस्तावेज

  • 24 Sep 2021

1000 से अधिक जाति प्रमाण पत्र और आयुष्मान कार्ड बना
एक हजार से अधिक जाति प्रमाण पत्र-आयुष्मान कार्ड बना चुके हैं आरोपी
इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में प्रिंट पोर्टल एप के जरिए  फर्जी जाति प्रमाण पत्र और दस्तावेज बनाने के मामले में बीकाम के छात्र अजय और प्रदीप से पूछताछ के बाद जहां उन्हें जेल भेज दिया गया है, वहीं इस मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। गुरुवार दोपहर मुसाखेड़ी निवासी देवीलाल गुर्जर के घर की तलाशी की गई, जहां से कई दस्तावेज पुलिस को बरामद हुए हैं। मोबाइल में मिले डाटा के अनुसार चारों आरोपियों ने अब तक 1000 से अधिक जाति प्रमाण पत्र और आयुष्मान कार्ड बना चुके हैं।
देवीलाल की निशानदेही पर ही कलेक्टर कार्यालय स्थित लोक सेवा केंद्र से दो कंप्यूटर ऑपरेटर रोहित चौधरी और आकाश तंवर के साथ वर्षा नामक महिला कंप्यूटर ऑपरेटर को भी गिरफ्तार किया है। आगे की पूछताछ की जानी है। मामले में इस पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड की तलाश की जा रही है। देवीलाल के मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर इंदौर के कई एमपी ऑनलाइन सेंटर भी निशाने पर आ सकते हैं। गिरफ्तार हुए आरोपी अजय और प्रदीप को पुलिस जेल भेज चुकी है। वही दलाल देवीलाल को 25 सितंबर तक पुलिस ने रिमांड पर लिया है।
खातों में मिला लेनदेन
पुलिस द्वारा दलाल देवीलाल के बैंक खातों की जानकारी भी निकाली गई है, जिसमें रोजाना डेढ़ से 2 लाख रुपए रुपए का लेन देन मिला है। स्टेटमेंट निकलवा कर उसके खाते भी सील किए जा सकते हैं। देवीलाल का मकान लोन पर बना है। देवीलाल पिछड़ा वर्ग से है, लेकिन उसने अनुसूचित जाति का प्रमाण-पत्र बनवा लिया है।