Highlights

इंदौर

मामला पत्नी की हत्या के बाद खुदकुशी का ...

  • 24 Mar 2022

मोबाइल नंबर से महिला के प्रेमी को तलाश रही पुलिस
इंदौर। द्वारकापुरी क्षेत्र में पत्नी की हत्या कर आत्महत्या करने वाले ठेकेदार के सुसाइड नोट में बड़वानी के एक युवक के मोबाइल नंबर लिखे हुए हैं। द्वारकापुरी थाना पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर उसकी तलाश कर रही है। हालांकि सुसाइड नोट में लिखे नंबर की लोकेशन बड़वानी में नहीं मिली है।
द्वारकापुरी निवासी ठेकेदार रंजीत ने मंगलवार दोपहर पत्नी संतोषी की हत्या कर खुद फांसी लगा ली थी। डाक्टर ने बुधवार दोपहर दोनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी। एडीसीपी जोन-4 डा. .प्रशांत चौबे के मुताबिक, रंजीत ने संतोषी का पहले गला दबाया बाद में मोबाइल चार्जर के तार से गला घोंटा दिया। पुलिस रंजीत के कमरे से जब्त सुसाइड नोट की जांच कर रही है। उसमें किशोर नामक व्यक्ति के मोबाइल नंबर लिखे हुए है। रंजीत ने आरोप लगाया कि किशोर और संतोषी का प्रेम प्रसंग चल रहा था और किशोर को सजा मिलनी चाहिए। नंबर के आधार पर पुलिस बड़वानी पहुंची तो पता चला वह बड़वानी में नहीं रहता है। उसकी लोकेशन भी दूसरे शहर में मिली है। पुलिस के मुताबिक, संतोषी के नंबर की भी कॉल डिटेल निकाली गई है। स्वजन से भी जानकारी जुटाई जा रही है।