इंदौर। मांगलिया के फार्म हाउस में पत्नी से गैंगरेप और दरिंगी करने वाले आरोपी राजेश विश्वकर्मा के साथी विपिन भदौरिया को इंदौर पुलिस सोमवार रायपुर से लेकर आएगी। वह रायपुर जेल में बंद है। बिल्डर की टीचर पत्नी से गैंगरेप में वह भी आरोपी है। बिल्डर ने उसे पत्नी को मारने के लिए बेमेतरा भेजा था। छत्तीसगढ़ पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।
पीडि़ता जब अपने घर बेमेतरा (छत्तीसगढ़) चली गई थी, तो आरोपी राजेश ने उसकी हत्या के लिए विपिन भदौरिया के साथ गुंडे तक भेज दिए। उसने घर में घुसकर भाई और परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। विपिन भदौरिया (37) पुत्र दिनेश भदौरिया निवासी नावली, थाना जैतपुर, जिला आगरा (उप्र) को चाकू के साथ गिरफ्तार किया था।
इंदौर के फार्म हाउस में छत्तीसगढ़ की युवती को बंधक बनाकर गैंगरेप कराने वाले आरोपी राजेश विश्वकर्मा ने सारी हदें पार कर दी थीं। वह किसी भी हालत में युवती को अपने चंगुल से बचने नहीं देना चाहता था। युवती जब अपने घर बेमेतरा आ गई तो उसे लेने के लिए विपिन भदौरिया के साथ गुंडे तक भेज दिए। उसने घर में घुसकर भाई और परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस इस मामले में अब फरार आरोपी सिद्दीक खान की तलाश कर रही है। बेमेतरा की रहने वाली 32 साल की युवती सरकारी स्कूल में टीचर थी। झांसा देकर राजेश विश्वकर्मा ने शादी की और फिर इंदौर में गैंगरेप कराता रहा। डेढ़ महीने बाद उसके चंगुल से छूटकर युवती घर पहुंची तो उसे लेने के लिए फिर विपिन भदौरिया, आनंद साहनी और सिद्दीक खान को भेज दिया। तीनों आरोपी बिना नंबर की बाइक से गांव पहुंचे और युवती के घर में चाकू लेकर घुस गए। इस दौरान युवती के भाई ने छिपकर अपनी जान बचाई
इंदौर
मामला पत्नी से गैंगरेप का ... पीडि़ता की हत्या करने छत्तीसगढ़ जाने वाले आरोपी को आज लाया जाएगा इंदौर
- 31 Jan 2022